पत्रकार मंदीप पुनिया पर हुई कार्यवाही से नाराज पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

उन्नाव। किसान आन्दोल से खिसियाये लोग दमनकारी रास्ते अख्तियार कर रहे हैं। दिल्ली में पत्रकार मनदीप पुनिया पर किया जा रहा पुलिसिया उत्पीड़न इसका प्रमाण है। लगातार दो माह से धारदार रिपोर्टिंग कर रहे। पुनिया पर सरकारी काम मे बाधा का घटिया आरोप निंदनीय है और उन्नाव का पत्रकार जगत इसकी निंदा करते हुए कड़ा प्रतिरोध जताता है। इसी क्रम में आधा सैकड़ा पत्रकारों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। 

राष्ट्रीय सहारा के जिला संवाददाता अखिलेश अवस्थी के आवाहन पर अनिल अवस्थी, गौरव शर्मा, शेखर गुप्ता, अरुण अवस्थी, बब्बी पांडेय, दया शंकर यादव, मोना पांडेय, आशीष दीक्षित, अनुज गुप्ता, अनुराज भारती, विशाल सिंह, कुमकुम कुमारी, आरिफ बेग, एस के त्रिवेदी, मयंक तिवारी, संकल्प दीक्षित, अरुण दीक्षित, विकास जायसवाल, दीपक शुक्ल, सौरभ अवस्थी, हरीश पांडेय, मानव पांडेय, पुरुषोत्तम शुक्ला, अंजनी पाठक, आशीष गौड़, मनीष तिवारी, नरेंद्र नाथ अवस्थी, धर्मेंद्र मिश्र, सत्यम सिंह, अंकित शुक्ल, प्रकाश शुक्ल, अविनाश शुक्ल, निशान्त बाजपेई, चैतन्य त्रिपाठी, विपिन पांडेय, विपिन तिवारी, मुकेश मिश्र, अमित शुक्ल, शिवम बाजपेई, रंजन बाजपाई निडर, राकेश सिंह गौर, मानव पाण्डेय, पवन पांडेय आदि पत्रकारों ने मांग पत्र दे कर न्याय की अपेक्षा जताई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?