संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मांगों की पूर्ति न होने पर 2 मार्च 2021 से होगा क्रमिक अनशन

चित्र
  नगर निगम संयुक्त मंच हुए एकजुट प्रशासन ने मांगा समय सुजाता लखनऊ ।    नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मंच द्वारा पूर्व घोषित आन्दोलन के क्रम में मृतक आश्रित की नौकरी समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में नगर निगम कर्मचारी संघ ने एक विशाल धरना प्रदर्शन किया।  इस दौरान हजारों की तादाद मै नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही नगर निगम पर तानाशाही का आरोप भी लगाया गया। वही कैसर रज़ा (प्रांतीय प्रवक्ता, यूपी स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ) ने कहा कि 9 सूत्रीय मांगों में से हमारी प्रमुख मांगे मृतक आश्रित की नौकरी है। उनका कहना है कि इस तरह के फैसले उन लोगों के साथ विश्वासघात है जिन लोगों ने लंबे समय तक निगम में सेवा दी और असमय उनकी मृत्यु हो गई उनके आश्रितों को नगर निगम नौकरी नहीं दे रही है ।  यह सब गलत है जिसके चलते नगर निगम कर्मचारी संध इसका विरोध करता रहेगा, साथ ही कहा प्रदेश सरकार की तरफ से भी इसका कोई आदेश जारी नहीं हुवा है । इस लिए हम सब कर्मचारी इस आदेश को नहीं मनवाया जा सकता है ।  धरना-प्रदर्शन के मध्य दोपहर 2ः00 बजे नगर आयुक्त के प्रतिनिधि के रूप मे

बसंत आया तो साहित्य के महाप्राण निराला याद आ ही जाते है

चित्र
  साहित्य नगरी के कोहिनूर है निराला प्रकाश शुक्ला साहित्य नगरी उन्नाव के कोहिनूर है निराला। बसंत आया तो साहित्य के महाप्राण निराला याद आ ही जाते है। 21 फरवरी 1896 को बंगाल के माहिसादल जनपद के मेदनीपुर गाँव में पैदा हुए निराला इकलौते है जो ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की गोद में स्वयं जा बैठे।  बसंत के दिन अपना जन्मदिन स्वयं घोषित करने वाले महाप्राण ने विद्रोही स्वर सिर्फ लेखन में नही उकेरे बल्कि स्वयं जिया भी है। उनके जन्मदिन पर इस किस्से को सुनकर आप गर्व किये बिना नही रह सकते।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिंदी साहित्य पर चोट करते हुए लिखा कि हिंदी साहित्य में कोई ठाकुर रविन्द्र नाथ टैगोर के बराबर नही है। निराला टैगोर जी को अपना गुरु मानते थे बावजूद इसके उन्हें गांधी जी की बात इतनी अखरी की वह उन्हें ढूंढते हुए इलाहाबाद जा पहुंचे।  महादेवी वर्मा से उनके भाई बहन के प्रगाढ़ रिश्ते थे। पता चला कि गांधी जी स्वराज भवन में ठहरे है तो दोनों लोग वहीं के लिये चल पड़े। रास्ते में ताँगे पर एक बकरी को जाते निराला ने महादेवी से कहा हिंदी कवि पैदल और बकरी तांगे पर जरूर यह बापू की बकरी होगी।  बात सही थी

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं

चित्र
निःशुल्क बैग के साथ मास्क पाकर चहके बच्चे बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। कंपोजिट  विद्यालय भगवंतपुर  मे बच्चों को निशुल्क बैग व मास्क वितरित किया गया l गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद शरन सिंपल व  समाजसेवी अरुण जायसवाल ने  कंपोजिट स्कूल भगवंतपुर में बच्चों को निःशुल्क बैग व मास्क  वितरित किया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं है, परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के बच्चे निश्चित ही विद्यालय, गांव व जनपद का नाम रोशन करने की काबिलियत  रखते हैं, जरूरत मात्र इनके उचित मार्गदर्शन की है। समाजसेवी अरुण जयसवाल एडवोकेट ने विद्यालय के भौतिक परिवेश पर संतोष जताया और विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक रवींंद्र प्रताप  सिंह, रानी देवी पांडेय, अजय सिंह, लक्ष्मी आनंद, अंशिका देवी, अर्चना मिश्रा, आत्मानंद, अग्निहोत्री, मीना कुमारी, माया देवी, मनोरमा देवी, मुन्नी देवी सहित अभिभावक व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।

व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला

चित्र
ब्यूरो कार्यालय लखनऊ ।  दो वाहनों में हुई टक्कर के मामले में बीच बाराव व समझौता करा रहा था सरोजिनी नगर के व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बंद की दुकानें । व्यापारी का कहना है कि स्पेक्टर द्वारा कार्रवाई न किए जाने की बात कहने पर सभी आक्रोशित हो गए और चौकी का घेराव कर करीब आधा घंटा स्थानीय लोगों ने लखनऊ कानपुर रोड जाम कर दिया ।  इस दौरान व्यापारी का आरोप है की जेब में पड़े रुपए भी लूटे पुलिस के सामने चौकी पर मारपीट होती रही मगर पुलिस बेचारी क्या करती ।  बीज बराक करने का काफी प्रयास किया मामला सरोजिनी नगर थाने के हैडिल चौकी का है । 

सैकड़ों समर्थको के साथ ऊषा मौर्या ने कांग्रेस छोड़ी

  कांग्रेस को बड़ा झटका बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व एआईसीसी ऊषा मौर्य ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र देते हुए हाईकमान पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। पूर्व में फतेहपुर लोकसभा एवं हुसैनगंज विधान सभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं ऊषा के साथ तमाम कांग्रेसियों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उ०प्र० प्रभारी प्रियंका गांधी समेत पीसीसी चेयरमैन अजय कुमार आदि को भेजें गए त्याग पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं स्थानीय नेतृत्व पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आहत एवं क्षुब्ध होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं वर्तमान पद से त्यागपत्र देने की बात कही है।ऊषा मौर्य के उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद पाल, नरसिंह यादव, हिमांशु गुप्ता, गुरु प्रसाद चौरसिया, सिया राम निषाद, फूल सिंह पाल, नंदलाल मोर्य, महेश प्रताप पांडेय, अफसर खान, हरीश चंद्र मौर्य एड०, ज्ञान सिंह मौर्य आदि ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए उषा मौर्या के निर्णय को संबल प्रदान किया है।

नई योजनाएं लाने हेतु स्वावलंबी की मांग

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष/ प्रवक्ता संतोष तिवारी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश पाण्डेय व प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह ने लखनऊ में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी से मिल कर वर्तमान मे आहूत विधानसभा सत्र में स्नातकों व वित्तविहीन शिक्षकों के लिए रोजगार व स्वरोजगार के लिए युवाओं के मुद्दे उठाने व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए नई योजना लाये जाने पर सदन में चर्चा कराये जाने की बात की। आहूत विधानसभा सत्र में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने राष्ट्रीय स्नातक महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे शिक्षित स्नातकों एवं शिक्षकों के मुद्दे पर सदन में अवश्य ही प्रश्न उठाएंगे और सरकार से अधिक से अधिक रोजगार दिए जाने एवं शिक्षित युवाओं को स्वावलंबी बनाए जाने हेतु नई योजनाएं लाने की मांग करेंगे।  

भौतिक सत्यापन के नाम पर अधिकारी व कर्मी का उत्पीड़न उचित नही -व्यापार मण्डल

चित्र
  उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन धीरज तिवारी  उन्नाव। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद पंडित श्यामबिहारी मिश्रा के निर्देशों के अनुरूप हम सभी व्यापारीगण आपको निम्नवत मांगों से सदंर्भित ज्ञापन दे रहें है जिनके निराकरण हेतु आपसे विनम्र अपेछा है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 20% में निहित प्रावधानों की आड़ में आये दिन व्यापारी उत्पीड़न का शिकार हो रहा है इसमे नकली व मिलावटी सामान बेचने वालों पर तो कार्यवाही किये जाने के नियम सही है किंतु पैक होकर आए माल पर एक्सपायरी तिथि, वजन, कीमल, पैक माल तैयार करने में उपयोग की गई सामग्री को लेकर फूटकर बिक्री करने वालों पर कार्यवाही कतई उचित नही है।  सम्बंधित विभाग द्वारा खाद्य लाइसेंस आजीवन अवधि के लिए दिये जाने चाहिए ताकि नवीनीकरण के नाम पर होने वाले भष्ट्राचार पर प्रभावी रोकथाम हो सके। खाद्य विभाग के लाइसेंस आन लाइन बनते हैं और हम उसकी प्राक्रिया भी करते है किंतु भौतिक सत्यापन के नाम पर अधिकारी व कर्मी निरन्तर उत्पीड़न करते है अतएव ऑनलाइन के बाद निर्धारित समय पर लाइसेंस निर्गत किया

डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में संपन्न हुआ 14 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

चित्र
संतोष कुमार  मिर्जापुर ।  लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीबारी ग्राम सहीरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेला गया ।  14 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें कुल 28 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी टीमों को पछाड़ते हुए सहीरा और रानीबारी की टीम फाइनल में आई और शहीरा और रानीबारी टीम के बीच में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया ।  जिसमें 131 रन बढ़त बनाते हुए सहीरा की टीम विजई हुई ।  क्रिकेट कमेटी की ओर से रखा गया पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जय कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया ।   विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वसीम अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र उर्फ पप्पू यादव  व सामाजिक संगठन आइस बेस के जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मौर्या एडवोकेट धनेश्वर गौतम और कमेटी संयोजक पूर्व वन अध्यक्ष लल्लन जी जागेश्वर प्रसाद उर्फ बब्बू नेता कमलेश कुमार राजेश कुमार राजेंद्र कमलेश पेंटर और अन्य सैकड़ों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे ।

अपना सामान वापस पाकर खिल उठे चेहरे

चित्र
आभूषण और कपड़ो से भरा बैग खोजकर दम्पत्ति को किया वापस रवि मौर्य  अयोध्या। मोटर साईकल से जा रहे दम्पत्ति का आभूषण और कपड़ो से भरा बैग कहीं गिर गया जिसे थाना तारुन के रामपुरभगन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने ढूढ कर किया वापस किया। अपना सामान वापस पाकर खिल उठे चेहरे।  मायका भिटी से ससुराल बीकापुर जा रही महिला का लापता हुए बैग को जनपद-अयोध्या के थाना-तारुन के चौकी प्रभारी रामपुरभगन रणजीत यादव मय हमराह सिपाही प्रभाकर व मोहित सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बैग खोजकर किया वापस। महिला ने बताया कि बैग में कीमती चैन, पायल, साडी  आदि समान था। महिला ने थाना तारुन की पुलिस को धन्यवाद दिया।

हर दिन हो वैलेंटाइन!

प्यार में  वैलेंटाइन सुरेन्द सैनी  अगर प्यार में हो हर दिन वैलेंटाइन है उनसे इज़हार हो हर दिन वैलेंटाइन है ख़ुशी  मन-अंदर से बाहर झलकती है  दिल  गुबार  हो हर  दिन वैलेंटाइन है किसी एक दिन से क्या फर्क पड़ता है संवेदना भार हो हर दिन  वैलेंटाइन है 14 फरवरी को तो बहुत कुछ हुआ है बाकी भी सार हो हर दिन वैलेंटाइन है जवानों  ने  हमारी  हरदम  रक्षा की है शहीदों का आभार हो हर दिन वैलेंटाइन है प्रेम सिर्फ कॉलेज की चीज़ नहीं होती माँ-बाप स्नेह अपार हो हर दिन वैलेंटाइन है इस दिन की आड़ में संस्कार  गिर रहे विरासती आधार हो हर दिन वैलेंटाइन है पश्चिमी सभ्यता को कांधो पर  ढ़ो रहे खुदका विचार हो हर दिन वैलेंटाइन है वतन से प्यार हो हर दिन वैलेंटाइन है "उड़ता" गुलजार हो हर दिन वैलेंटाइन है

लोग संतुष्ट नहीं तो नपेंगे थानेदार/तहसीलदार -सीएम

कोई समस्या हो, बेझिझक करें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर संपर्क  मनोज मौर्य  लखनऊ:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो, बेझिझक मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के आधार पर फील्ड में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन होगा। यही नहीं,सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा है कि तहसीलदार हो या थानाध्यक्ष, अगर जनता इनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है तो इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी।    1076 तय करेगा अधिकारियों का 'कैरेक्टर" लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन 1076 के अधिकाधिक प्रयोग के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना एवं तहसील स्तर पर जिस भी व्यक्ति की समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है, तो वह व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कभी भी संपर्क कर सकता है। हेल्पलाइन पर मिली ऐसी शिकायतों का तत्परता से निराकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही थाना तथा तहसील स्तर पर जनता की शिकायत का निस्तारण कि

छत का वर्षों पुराना सपना अब हो रहा साकार

चित्र
वशिष्ठ मौर्य   देवरिया। जिले के उत्‍‍‍‍तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को कहा कि जरूरतमंदों के सिर पर छत का जो सपना आजादी के 60-65 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका था अब जाकर साकार हो रहा है। राज्यपाल, देवरिया की पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में विभागीय और स्टेक होल्डर बैठक को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल ने कहा कि एक आदमी का सपना होता है कि उसके सिर पर छत हो। वह अपनी पूरी कमाई इसमें लगा देता है। गरीबों के इस दर्द को प्रधानमंत्री बखूबी समझते हैं।  सरकार सिर्फ सिर पर छत ही नहीं दे रही है बल्कि उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस भी दे रही है। घरों में बिजली कनेक्शन के साथ ही शौचालय भी बन रहे हैं। सही मायने में यह एक सामाजिक बदलाव है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि गरीब आगे बढ़ें और ऊपर वाले उनकी मदद करें। इसके लिए तमाम योजनाएं चल रही हैं। अब अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित करें कि योजना का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने उप्र में क्षय रोगियों की संख्या अधिक होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के 20 फीसदी क्षयरोगी यहां हैं।  अधिकारी

हर दिन लिखता हूँ!

चित्र
  कलम का सिपाही हूँ! सुरेंद्र सैनी बवानीवाल हर दिन लिखता हूँ कलम का सिपाही हूँ कुछ कदम नापता हूँ बढ़ता हुआ राही हूँ मैं शब्दों  को  जोड़कर कविता बनाता हूँ सोच मेरी दवात है मैं ही अपनी स्याही हूँ देखता हूँ देश के  बदलते हुए हालात को देख मूक हूँ परेशान हूँ सीने में समाही हूँ चंद लोग वतन-रूह को नोंचने में लगे हैं दिख रही बर्बादियाँ आती हुई  तबाही हूँ गलत लोग तो सदा गलत ही रहेंगे "उड़ता" मैं सब समझता हूँ पर ऐसा-वैसा नाही हूँ

किसान आंदोलन या राजनीतिक आंदोलन?

चित्र
आज किसान आंदोलन एक राजनीतिक आंदोलन के तौर पर अब अपनी आगे की राह तलाश रहा? प्रकाश शुक्ला जहाँ देश एक ओर करोना के बाद आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिशो मे लगा है वही दूसरी ओर आन्दोलन की आग उसे पीछे खींच रही है आज किसान आंदोलन एक राजनीतिक आंदोलन के तौर पर अब अपनी आगे की राह तलाश रहा है।  यह आंदोलन विशुद्ध तौर पर राजनीतिक आंदोलन बन गया है। अब जितने दिन और चलेगा इसमें हिंसा बढ़ने की आशंका को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। राकेश टिकैत की भावुक अपील और उसके बाद के घटनाक्रम ने आंदोलन और उसके साथ-साथ चलने वाली विपक्ष की राजनीति को भी साफ कर दिया है। जो अब तक पर्दे के पीछे था, वह आगे आ चुका है।  यह कोई छिपी बात नहीं है कि लाल किले पर जमा हुए उपद्रवियों में कांग्रेसी और आप के समर्थक भी शामिल थे। दीप सिद्धू के साथ जो दूसरा व्यक्ति था, उसकी तस्वीरें सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के साथ देखी जा सकती हैं। कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद और वामपंथियों के साथ ही तमाम विपक्षी पार्टियां इस आंदोलन के जरिए अपना-अपना हित साधना चाहती हैं। ये ही वजह है कि रालोद के जयंत चौधरी गाजीपुर बॉर्डर पहु

परिक्षेत्र सहायक एवं वनरक्षक के संरक्षण में चलता आ रहा अवैध कारोबार

चित्र
  सरई लकड़ी इमारती लट्ठा का अवैध कारोबार पारसनाथ प्रजापति सिंगरौली। जिले के वन चौकी चौरा में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक उमेश साकेत वनरक्षक अखिलेश शुक्ला वनरक्षक अरविन्द सिंह के संरक्षण में सरई लकड़ी इमारती लट्ठा का अवैध कारोबार लंबे अरसे से चलता आ रहा है जो इस अवैध कारोबार में संलिप्त है। आदतन व्यवसाई हैं उनका रोजाना का यह खेल जारी है। अवैध व्यवसायियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक नहीं बल्कि अपने आधा दर्जन काफिला के साथ साइकिल के बीच फ्रेम में इमारती सरई लकड़ी का लट्ठा (बोटा) लोडकर बिक्री हेतु क्षेत्र में ले जाते हैं। इस मामले में मीडिया की टीम रात्रि में पड़ताल कर रही थी जिसमें आधा दर्जन लकड़ी व्यवसाई अपने साइकल में दो-दो नग सरई लकड़ी का लट्ठा (वोटा) लोड किए थे। जब मीडिया टीम कैमरा इमरजेंसी लाइट चालू किया तब 3 लकड़ी माफिया कैमरा के सामने से निकले बाकी तीन लोग पीछे से वापस भाग निकले सरई लट्ठा  लकड़ी का लंबाई 7 फीट मोटाई ×चौड़ाई 1 फिट थी। विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों अपने आंखों पर चढ़ा रखा भ्रष्टाचार का काला चश्मा लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले माफियाओं को फॉरेस्ट विभाग के जिम्मेदार अधिका

हमेशा समाज लिए कार्य करता रहुँगा -पंकज मौर्य

चित्र
पंकज मौर्य बने कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य समाज के अध्यक्ष मनोज मौर्य  लखनऊ ।  सामाजिक संस्था मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी ट्रांसगोमती समिति का चुनाव लोटस पोर्टिको परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीराम कुशवाहा एंव एस.एन.की देखरेख सम्पन्न हुआ, जिसमें मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के लोगो ने पंकज मौर्य को अध्यक्ष पद पर जिसमें अध्यक्ष पंकज मौर्य ने पत्रकारों से वार्ता में बताया की हमे मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी ट्रांसगोमती समिति ने जो पद मिला है उसके लिए हम समाज के लोगो का धन्यवाद करता हु और हम हमेश समाज के लिए हमेशा कार्य करता रहुँगा । .  इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष प्रशासन सुरेश चंद्र कुशवाहा, इं. पवन कुमार मौर्य, अजय कुमार मौर्य व विनय सिंह  मौर्य, महा मंत्री रामअशीष मौर्य, कोशाध्यक्ष लल्ला जी मौर्य प्रभारी कमलेश कुमार मौर्य तथा महिला विंग की अध्यक्षा डॉ. अर्चना मौर्य औऱ उपाध्यक्ष रितु मौर्य तथा युवा अध्यक्ष रंजीत मौर्य के अलावा सयोंजक अरविंद कुमार कुशवाहा, सहषयोंजक राधेश्याम मौर्य व दुर्गेश कुमार मौर्य के साथ विजय कुमार मौर्य को संरछक चुना । .

औद्योगिक क्षेत्र की इकाईया से उन्नाव शहर मे प्रदूषण

चित्र
शहर मे प्रदूषण न हवा सांस लेने के काबिल न पानी पीने के काबिल प्रकाश शुक्ला उन्नाव। औद्योगिक क्षेत्र मे स्थापित मिर्जा ट्रेर्नस केलको ट्रेनरी पेस्फीक ट्रेनरी, एवरेस्ट ट्रैनरी, दीपाली केमिकल, प्राइम केमिकल माडल ट्रेनरी अभिषेक मलहोत्रा खाद आरिफ बनारस खाद आदि फेक्ट्रियां जिले को रेगिस्तान बनाने पर तुली हैं, जो जिलाधिकारी के आदेशो को अनदेखा कर खुलेआम जल तथा वायु प्रदूषण फैला रही हैं और प्रशासन चाह कर भी इनकी मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रहा है।  देश में औद्योगिक नगरी के रूप में विख्यात उन्नाव आज नर्क का द्वार बन चुकी है। जहा के लोगों की जिन्दगी कचड़ा, कीचड़ च सड़ाध से घुट घुटकर दम तोड़ रही है। दही चौकी ओद्योगिक क्षेत्र मे चमड़ा एबं केमिकल इकाईयो की मनमानी से भूगर्भ जल दिन प्रतिदिन नष्ट हाता जा रहा है। जहाँ संचालित मिर्जा, ट्रेनर्स केलका, ट्रेनर्स पेस्फीक ट्रेनी, अभिषेक मल्होत्रा खाद,ऐकवरेस्ट ट्रेनरी, बंथर स्थित मॉडल ट्रेनरी आदि फैक्ट्रियों द्वारा रसायनिक केमिकलयुक्त पानी तथा बिना ट्रीट किया हुआ गदा पानी खुलेआम बहाया जा रहा है जिससे जिले का भूगर्भ इतना प्रदूषित हो चुका हे कि पानी पीने योग्य नह

प्रदेश मुखिया ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण

चित्र
अयोध्या को वल्र्ड क्लास सिटी की समीक्षा रवि मौर्य  अयोध्या। प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे अन्तर्गत गोमती नदी पर निर्माणाधीन सेतु का स्थलीय निरीक्षण अयोध्या के तहसील मिल्कीपुर में स्थित ग्राम ईदलपुर में किया। यहां पर गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा लगभग 350 किमी0 के निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सपे्रस-वे पर स्थित है। यह कार्य उत्तर प्रदेश एक्सपे्रस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा द्वारा किया जा रहा है। इस एक्सपे्रस-वे स्थल पर ही बने हुये हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आगमन हुआ।  यह एक्सपे्रस-वे 9 जनपदों से गुजरते हुये लखनऊ पहुंचेगा उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह एक्सपे्रस-वे 9 जनपदों से गुजरते हुये लखनऊ पहुंचेगा। इस कार्य का शिलान्यास  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  द्वारा जून 2018 में किया गया था। इतने कम समय में इस पर कार्य तेजी से हुआ। कोविड के कारण कुछ समय तक कार्य प्रभावित रहा। इसके बनने से पूर्वांचल का औद्योगिक क्षेत्र में भी तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कल मैं अयोध्या में था इसमें अयोध्या को वल्र्ड क्ला

'मैं हूँ और रहूंगा' के संकल्प के साथ कैंसर से करें बचाव

चित्र
अज्ञानता में लोग हो रहे हैं कैंसर का शिकार सीएमओ संजय मौर्य  कानपुर। कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने के लिए प्रति वर्ष 4 फ़रवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। सभी के सामूहिक प्रयासों से कैंसर के प्रति जागरूकता लाई जा सकती हैं। साथ ही व्यक्तिगत प्रयासों द्वारा हम स्वयं का कैंसर से बचाव कर सकते हैं, जो उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सामूहिक प्रयास है। यह बातें सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल मिश्र ने विश्व कैंसर दिवस की श्रंखला में जिला पुरुष अस्पताल, उर्सला में आयोजित संगोष्ठी में कहीं। कार्यक्रम में उपस्तिथ जेके कैंसर संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ एके दीक्षित ने बताया कि हमारा शरीर कोशिकाओं (सेल) से बना होता है।   जब यह कोशिकाएं अनियंत्रित तौर पर बढ़ती हैं और पूरे शरीर में फ़ैल जाती हैं  और शरीर के बाकी अंगों को प्रभावित करती हैं। इस प्रकार उन हिस्सों पर कोशिकाओं का ट्यूमर या गांठ बन जाता है। इस अवस्था को कैंसर कहते हैं| पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम बाबू, ने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सही समय पर लक्षण पहचान लेना और सही इलाज लेना बहुत जरूरी है। कै

शॉल और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

चित्र
सुजाता मौर्या  कानपुर। सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला व सीएनजी कार ऑटो रैली का आयोजन किया गया। कार्यशाला में टीआई राजवीर सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  जानकारी देते हुए टीआई राजवीर सिंह ने कहा कि सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड द्वारा सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीएनजी कार ऑटो रैली का आयोजन किया गया इसमें कानपुर नगर के यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष योगदान देने के लिए टीआई कानपुर नगर राजवीर सिंह को शॉल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अयोध्या में पकडी गयीं देह व्यापार संचालिका

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन जैसे पॉश और वी आई पी कहे जाने वाले ऐरिया में पकडी गयीं देह व्यापार संचालिका समेत आधा दर्जन युवती वाह दो युवक। पुलिस की दबिश पढ़ते ही कई हुए मौके से फरार।  देह व्यापार से जुड़े होने की आशंका। मोहल्ले वालों का बयान काफी लम्बे समय से इस घर में काफी युवक युवतियों का था आना जाना। सिविल लाइन सहित कई चौकी प्रभारियों की टीम ने मारा छापा।

पत्रकार मंदीप पुनिया पर हुई कार्यवाही से नाराज पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

चित्र
धीरज तिवारी उन्नाव। किसान आन्दोल से खिसियाये लोग दमनकारी रास्ते अख्तियार कर रहे हैं। दिल्ली में पत्रकार मनदीप पुनिया पर किया जा रहा पुलिसिया उत्पीड़न इसका प्रमाण है। लगातार दो माह से धारदार रिपोर्टिंग कर रहे ।  पुनिया पर सरकारी काम मे बाधा का घटिया आरोप निंदनीय है और उन्नाव का पत्रकार जगत इसकी निंदा करते हुए कड़ा प्रतिरोध जताता है।  इसी क्रम में आधा सैकड़ा पत्रकारों ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।  राष्ट्रीय सहारा के जिला संवाददाता अखिलेश अवस्थी के आवाहन पर अनिल अवस्थी, गौरव शर्मा, शेखर गुप्ता, अरुण अवस्थी, बब्बी पांडेय, दया शंकर यादव, मोना पांडेय, आशीष दीक्षित, अनुज गुप्ता, अनुराज भारती, विशाल सिंह, कुमकुम कुमारी, आरिफ बेग, एस के त्रिवेदी, मयंक तिवारी, संकल्प दीक्षित, अरुण दीक्षित, विकास जायसवाल, दीपक शुक्ल, सौरभ अवस्थी, हरीश पांडेय, मानव पांडेय, पुरुषोत्तम शुक्ला, अंजनी पाठक, आशीष गौड़, मनीष तिवारी, नरेंद्र नाथ अवस्थी, धर्मेंद्र मिश्र, सत्यम सिंह, अंकित शुक्ल, प्रकाश शुक्ल, अविनाश शुक्ल, निशान्त बाजपेई, चैतन्य त्रिपाठी, विपिन पांडेय, विपिन तिवारी, मुक