द मल्टी क्यू साइन रेस्ट्रोरेंट एंड कैफ़े का शुभारंभ


पुनीता कुशवाहा 
कानपुर। (बिठूर) नगर  के पर्यटन स्थल बिठूर में यूनिफॉर्म नेक्स के बैनर तले द मल्टी क्यूसाइन रेस्टोरेंट एंड कैफे का शुभारंभ हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि परिहर  जानकीकुंड के महंत  श्री 1008 स्वामी देवशरण नंद फीता काटकर शुभारंभ किया। 
इस प्रतिष्ठान में लजीज व्यंजन के साथ-साथ स्नेक्स का भी उपलब्ध रहेगा पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस प्रतिष्ठान में खान एवं स्नेक्स की वैरायटी पर विशेष ध्यान रखा गया है सभी प्रकार की साज-सज्जा से तैयार द क्यू साइन रेस्टोरेंट एंड कैफे नगर वासियों के लिए नए वर्ष की एक अनुपम सौगात है जहां पर आए हुए लोगों को खाने पीने से संबंधित सभी प्रकार की मिठाइयां एवं स्नैक्स की उचित रेट पर उपलब्ध हो जाएगा। 
इस शुभारंभ के मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि आज के बदलते दौर में एक नई सौगात लेकर बिठूर जैसे पर्यटन स्थल में उचित दर पर लोगों को एक क्वालिटी परक व्यंजन देने के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखेंगे जिससे आए हुए लोग पूर्ण रूप से संतुष्ट हो और अच्छे व्यंजन का लुफ्त उठा सकें। 

इस शुभ अवसर पर लालमणि मौर्य, प्रदीप मौर्य, प्रशांत मौर्य, सुनील कुशवाहा, संदीप पांडेय, प्रमोद मौर्य, लकी कुशवाहा, विनोद पाल, सूरज शर्मा, मो सलमान, अमित यादव, अभिषेक कुशवाहा, सुधीर यादव, श्यामेश कुशवाहा, डॉ विवेक मिश्रा, धनेश प्रशाद आदि लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण