अंग वश्त्र प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मान

प्रमुख संवाददाता 

रायबरेली (खीरों)। पब्लिक राइट्स एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरान असद ने गुरबख्शगंज स्थिति मानवाधिकार मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके पश्चात उन्होने खीरों कस्बा स्थिति कार्यालय पर गोष्ठी को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि मनुष्य को अपना लक्ष्य पाने के लिए कर्मठता और ईमानदारी के साथ कर्तव्य करना चाहिए। किस्मत का सहारा लेकर निराशा की ओर नही जाना चाहिए मनुष्य की ओर से किया गया कठिन परिश्रम ही उसके सुंदर भविष्य का पैगाम करता है। 

आप लोग ईमानदारी से काम करेंगे तभी आप सबका मार्ग प्रस्श्त होगा। उन्होने कहा कि एक दूसरे की मदद करना ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म है। उपस्थित नागरिकों ने कामरान असद को अंग वश्त्र व प्रतीक चिन्ह के साथ 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मानवाधिकार मीडिया के सह-सम्पादक/प्रभारी रायबरेली सद्दीक खान ने इस भीषण सर्दी मे आने वाले नागरिकों एवं मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्ति किया। 

उक्त अवसर पर डॉ0 संतोष कुमार अग्निहोत्री, डॉ0 विमल कुमार सचान, मुन्ना खान, सिराज, इरफान नासिर, जफर, महताब हाशमी, साजिद अली, ज़ाहिद, राजेश कोहली, विजय वर्मा, प्रेम वर्मा, राम विनोद सिंह, इम्तियाज़ खान, अतुल जौहरी, अंकित सोनी, शिवेन्द्र कुशवाहा, शुभम शर्मा, आशीष तिवारी, सलमान चिस्ती, महफूज, जाबिर अली, फ़ैयाज़ खान, मोहम्मद अनीश, वैश खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?