संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेई द्वारा अभद्रता के मामले में कार्यवाही की माँग

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। रैना मार्केट के एक रेस्टोरेंट की बिजली केस्को की टीम ने 23 दिन के भीतर काट दी। 5 जनवरी को पार्ट पेमेंट के तहत 50 हजार रुपये बिजली का बिल जमा किया गया। 5 फरवरी तक 81 हजार का दूसरा पेमेंट करना था। इसके पहले ही गुरुवार को केस्को टीम ने बिजली काट दी। व्यापारी ने जब नवाबगंज कंपनी बाग जेई अभिमन्यु सिंह से एक दिन की मोहलत मांगी और बोला कि नियमित बिजली का बिल जमा करने वाले क्या फांसी लगा लें।  तो उसने बोला फांसी लगाओ या कुछ करो, हमें बिल चाहिए.... शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ट्रस्ट के महानगर अध्यक्ष जसवीर दीवान के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सिविल स्थित केस्को कार्यालय पहुँच कर केस्को एमडी को सम्बोधित एक ज्ञापन एई लव बंसल को सौंपा। व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि एक तरफ जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा कोरोना काल के बाद से लगातार प्रदेश के व्यापारी और उद्यमियों के लिये अनेक योजनाएं लाकर व्यापारियों का सहयोग कर रहे हैं। तथा करोनाकाल में हुई क्षति से उबारने का प्रयास कर रहे है। कानपुर केस्कों के नवाबगंज डिवीजन के कम्पनी ब

एक क्रांतिकारी होने के साथ समाज सुधारक भी थे लाला लाजपत राय

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। महान क्रांतिकारी लाला लाजपत राय की जयंती पर लाजपत नगर स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा माल्यार्पण करके गोष्ठी का आयोजन किया गया।  राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दूसरे दिन गरीब बच्चों को सर्दी के कपडे वितरण किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि लाला लाजपत राय के जीवन और उनके संघर्ष से जुड़ी जानकारी एक दूसरे को साझा की विजय सिंह मर्तोलिया ने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा किया गया योगदान किसी से छुपा नहीं है गोष्ठी में इंटर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया ने कहा कि लाला लाजपत राय एक क्रांतिकारी होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ कई आंदोलनों में हिस्सा लिया एक आंदोलन के दौरान अंग्रेजी सरकार से उनकी झड़प हुई जिसमें वह घायल हो गए उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कुशल कार्य किया उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही देश और समाज तरक्की कर सकता है। गोष्ठी में प्

दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर आधारित आयोजन

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर।  कृषक महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत खाद्य एवं पोषण सुरक्षा व ग्राम्य समृद्वि दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारम्भ चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल, आनन्दीबेन पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं महिला किसानों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र का सबसे बड़ा क्षेत्र है और इस क्षेत्र में महिलाओं एवं पुरुषों के सहयोग से अधिक कार्य हो रहा है।  कृषि के साथ-साथ पशु पालन कार्य भी किया जाता है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से कहा कि वह अपनी बेटे-बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लें, उन्होंने बेटियों को आवश्यक रुप से शिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुये कहा कि बेटियां शिक्षित होगी, तो आवश्यकता पड़ने पर वह स्वयं किसी रोजगार व कार्य करके आत्मनिर्भर होकर अपना जीवन यापन कर सकती है, उन्हें किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं रहना पडेगा। उन्होंने कहा कि बेटियों को कुपोषण से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि महिलायें को शारीरिक रुप से सशक्त होना चाहिये। उन्

कुष्ठरोग के प्रति जागरूक अभियान

चित्र
30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा अभियान   वशिष्ठ मौर्य  देवरिया ।  कुष्ठ जागरूकता अभियान को लेकर बुधवार को सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डॉ आलोक पांडेय की अध्यक्षता में ब्लाक कुष्ठ कर्मियों की बैठक की गई। स्वास्थ्य कर्मियों को कुष्ठ जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।  इस दौरान सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने कहा गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। 30 जनवरी से  जागरूकता अभियान चलाया जायेगा जो 13 फरवरी तक चलेगा। जिसके तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे। लोगों को कुष्ठरोग के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. संजय चंद ने बताया की केंद्र सरकार की यह पहल है कि  2022 तक लेप्रोसी मुक्त भारत बनाना है।  जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ इरशाद आलम खान ने कहा कि कुष्ठ रोग माइक्रो वेक्टीरियम लैप्री नामक जीवाणु से होता है। यह साथ खाने, उठने बैठने से नहीं फैलता है। यह आनुवांशिक एवं छुआछूत रोग नहीं है। समय से जांच और उपचार कराने से दिव्यांगता से भी बचा जा सकता है।  इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रम 13 फरवरी तक आयोजित किए जाएंग

अंग वश्त्र प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मान

चित्र
प्रमुख संवाददाता  रायबरेली (खीरों)। पब्लिक राइट्स एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरान असद ने गुरबख्शगंज स्थिति मानवाधिकार मीडिया कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके पश्चात उन्होने खीरों कस्बा स्थिति कार्यालय पर गोष्ठी को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन मे उन्होने कहा कि मनुष्य को अपना लक्ष्य पाने के लिए कर्मठता और ईमानदारी के साथ कर्तव्य करना चाहिए। किस्मत का सहारा लेकर निराशा की ओर नही जाना चाहिए मनुष्य की ओर से किया गया कठिन परिश्रम ही उसके सुंदर भविष्य का पैगाम करता है।  आप लोग ईमानदारी से काम करेंगे तभी आप सबका मार्ग प्रस्श्त होगा। उन्होने कहा कि एक दूसरे की मदद करना ही व्यक्ति का सबसे बड़ा धर्म है। उपस्थित नागरिकों ने कामरान असद को अंग वश्त्र व प्रतीक चिन्ह के साथ 51 किलो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मानवाधिकार मीडिया के सह-सम्पादक/प्रभारी रायबरेली सद्दीक खान ने इस भीषण सर्दी मे आने वाले नागरिकों एवं मीडिया कर्मियों के प्रति आभार व्यक्ति किया।  उक्त अवसर पर डॉ0 संतोष कुमार अग्निहोत्री, डॉ0 विमल कुमार सचान, मुन्ना खान, सिराज, इरफान नासिर, जफर, महताब हाशमी, साजिद अली, ज़ाहिद, राजेश कोहली,

ब्यूरो कार्यालय 'राष्ट्र की बात' का शुभारंभ

चित्र
प्रकाश शुक्ला  उन्नाव। राष्ट्र की बात न्यूज पेपर व न्यूज चैनल का उद्घघाटन सदर विधायक पंकज गुप्ता  ने किया व राष्ट्र की बात समाचार पत्र की प्रतियो का विमोचन किया। विधायक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया ब्यूरो कार्यालय का शुभारंभ सदर विधायक ने प्रकाश शुक्ला को कलम का सिपाही कह कर सम्बोधित किया। इस मौके पर  संजय मौर्य समाचार सम्पादक, मनोज मौर्य प्रबंध सम्पादक, प्रितपाल सिंह, लखनऊ. प्रकाश शुक्ला, उन्नाव ब्यूरो चीफ, सदर सवंददाता धीरज तिवारी, अपराध सवंददाता शिव ओम शर्मा, सवंददाता अमन साहू, संवाददाता प्रसून अवस्थी, फोटो जर्नलिस्ट दुर्गेश दिक्षित, कार्यलय प्रबन्धक प्रवीण अवस्थी आदि उपस्थित रहे।  उन्नाव से मुख्य पत्रकार राजेश शुक्ला, सुयश बाजपेयी, अमित शुक्ला, हिमान्शु् शुक्ला, श्याम जी गुप्ता, कुककुम कुमारी, अभय दिक्षित, विकास जयसवाल, निशानाथ पाण्डे, संकल्प दिक्षित, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह तो बस वह भूखा ही बता सकता है कि..

चित्र
.. जिसको भूख लगी हो और उसे खाना मिल जाये? किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। अध्यक्ष सुभाश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में फूलबाग स्थित खादी आश्रम के निकट ओम फोटो के सामने भण्डारा पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।  दि माल रोड मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में  अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह जनसेवा का कार्य वह पिछले 16 वर्षों से प्रत्येक वर्ष के प्रथम माह में करते आ रहे है ।  इस हडकपाऊ सर्दी में जहाँ सूर्य देव के दर्षन नहीं हो रहे है कोहरे की धून्ध से आँखो के सामने कुछ दिखाई नहीं देता है ऐसे में गर्मागर्म पूड़ी सब्जी वितरण कार्यक्रम में राहगीर क्षेत्रीय नागरिक एवं व्यापारियों ने गर्मागर्म पूड़ी सब्जी का स्वाद चखा।  हडकपाऊ ठण्ड में व्यापारियों ने किया भण्डारा हमारा व्यापार मण्डल किसी राजनीतिक दल को सपोर्ट नहीं करता है हमारा सिर्फ जनसेवा का उद्देश्य रहता है और सामाजिक कार्यों में हमारा व्यापार मण्डल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। अपने लिए जिये तो वह इंसान है और दूसरो के लिए जो जिये वह महान है। युवा नेता शिवम गुप्ता ने कहा कि गरीबों को भोजन वितरित करके मन में खुशी मिलती है। क्योंकि एक भूखे पेट को

डुगडुगी बजाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने चावला मार्केट चौराहे से लेकर बाटा चौराहे तक अपने गले में डुगडुगी बांधकर डुगडुगी बजाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर ने कार्यक्रम के पश्चात सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किये और खिचड़ी भी बाटी।  उन्होनें इस मौके पर कर्मचारियों का आभार जताया व कहा कि शहर को साफसुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, शिव शंकर सैनी, अनुपम मिश्रा, अनीता दीक्षित, नीतू सिंगर, अवध बिहारी अवस्थी, अनुभव मिश्रा, पप्पन गुप्ता, हरीश, समीर मंडल, दब्बू वर्सेस, रंजीत बंगाली, राजेश बाजपेई, अमन सिंह, अनिल जिलेदार आदि मौजूद रहे।

पूर्व सांसद राकेश सचान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

चित्र
  आनंद आश्रम शिवाला घाट पर खिचड़ी भोज के साथ आयोजन सुजाता मौर्या  फतेहपुर (हथगाम)। क्षेत्र के पट्टीशाह आनंद आश्रम शिवाला घाट पर आयोजित खिचड़ी भोज के दौरान लगभग दो सैकड़ा जरूरतमंदों को पूर्व सांसद राकेश सचान के कर कमलों द्वारा कंबल वितरित किया गया। इसका आयोजन अखिल भारतीय मौरी महासभा के जिला प्रभारी अजय सिंह मौर्य ने किया।  कंबल वितरण समारोह की अध्यक्षता परमपूज्य स्वामी राघवानंद परमहंस महाराज ने की। संचालन शिवशरण बंधु ने किया। जिला प्रभारी और महासभा अजय सिंह मौर्य ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। कवि शिवम हथगामी  एवं निलेश मारने क्रांतिकारी रचनाएं सुनाकर माहौल बनाया। कंबल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहां की वह चुनाव हारने और जीतने दोनों स्थितियों में हमेशा जनता के साथ खड़े रहे हैं। जनपद के जितने भी बड़े-बड़े विकास कार्य हैं सब उन्हीं के कार्यकाल में निर्मित हुए हैं या स्वीकृत हुए हैं।वे सीजनल लेता नहीं है बल्कि 24 घंटे जनता के बीच रहने वाले नेता हैं। अध्यक्षता कर रहे स्वामी राघवानंद परमहंस महाराज जी ने कहा कि सबसे पहले किसानों को सही जा

कोरी समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। नगर में राष्ट्रीय कोरी कोली समाज परिवर्तन जागृति महासभा की बैठक मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार आर्य राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी बुंदेलखंड रहे सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव महेंद्र कुमार आर्य ने कहा की कोरी समाज का शोषण प्रकाश ने किया जाएये। राष्ट्रीय कोरी समाज परिवर्तन जागृति महासभा किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी और देश में आने वाले 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में उसी पार्टी को समर्थन करेगी जो समाज को आज कोरी कोली समाज का मतदाता समाज के प्रति जागरूक होजिसमें आने वाले समय सहारनपुर मंडल मेरठ मंडल आगरा मंडल कानपुर मंडल झांसी मंडल और इलाहाबाद मंडल में कोरी कोली समाज इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाएगा। बैठक  में महेंद्र कुमार आर्य राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी बुंदेलखंड सिरी राजू नारायण वर्मा संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश पवन कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष कानपुर सहित सभी सदस्यों के हस्ताक्षर करके विज्ञप्ति जारी की जाए।

बांस के पुल से रोंगटे खड़े कर देने वाली यात्राएं

चित्र
  बीघापुर की दो ग्राम सभाओं में विकास शून्य? जान जोखिम डालकर बांस के पुल से रोंगटे खड़े कर देने वाली यात्राएं  प्रकाश शुक्ला उन्नाव। बीघापुर तहसील क्षेत्र के पांडु नदी व गंगा नदी के मध्य बसी दो ग्राम सभा के मजरो में आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। दोनो नदियों के मध्य बीघापुर विकास खंड की ग्राम सभा लाला खेड़ा व सुमेरपुर विकास खंड की दुली खेड़ा विकास की बांट जोह रही है। वहीं तीन वर्ष पूर्व आई बाढ़ की विभीषिका में प्राथमिक विद्यालय गंगा की धारा में समा गया था। वही दूली खेड़ा को जोड़ने वाला पांडु नदी का पुल डेढ़ दशक पहले पांडु नदी की बाढ़ में आधा बह गया था। उसमे भी वहां के वासिंदे जान जोखिम डालकर बांस के पुल से रोंगटे खड़े कर देने वाली यात्राएं कर रहे है।  बीघापुर तहसील क्षेत्र के दो विकास खंडों की ग्राम सभाएं गंगा व पांडु नदी के बीच में स्थित है। दोनों ग्राम सभा में लगभग 6000 मतदाता के साथ साथ लगभग 10000 की आबादी निवास ७० लोग जान जोखिम में डालकर पार करते हैं पांडु नदी पर बना पुल करती है। विकास की किरण से कोसों दूर गांव वासी अभी भी विकास के इंतजार की आशा लगाए है। सुमेरपुर विकासखंड के ग्

ऊर्जा संरक्षण पर प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
कानपुर। ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन एस एन सेन बा वि इ कालेज में प्रधानाचार्या  सविता यादव के नेतृत्व में ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर क्विज, स्लोगन - ऊर्जा रक्षा पर करो विचार हमें देता है यह सुविधापूर्ण जीवन जीने का अधिकार। ऊर्जा बचाना मजबूरी नही जरूरी है।  ऊर्जा को बचाओ पृथ्वी को हरित बनाओ  ऊर्जा बचाओ प्रकृति को स्वच्छ बनाओ आदि पर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। ऊर्जा का अर्थ ऊर्जा संरक्षण से है इसका मूल उद्देश्य ऊर्जा के व्यर्थता को रोकना है।  ऊर्जा संरक्षण के विधियों के अंतर्गत ऐसे तरीकों का पालन किया जाता है, जिनके द्वारा कम से कम उर्जा की खपत हो जैसे की कम दूरी के लिए कार या बाइक के जगह सार्वजनिक यातायात या साईकल का उपयोग करना, बल्ब के जगह एलईडी बल्ब या सीएफएल का उपयोग करना आदि। अपने दैनिक जीवन में इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर हम कई बड़े परिवर्तन ला सकते है और ऊर्जा बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।

पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर।  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति में बताया कि मासिक बैठक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला कार्यालय स्थान दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर मासिक बैठक जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित की गई है।  जिला संगठन व सभी फ्रंटल के जिलाध्यक्ष एवं सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  के निर्देशानुसार गांव गांव गांव पाउं पाउं डगर डगर शिवपाल संदेश यात्रा दिनांक 24 दिसंबर 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक द्व्तीय चरण दिनांक 5 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक की समीक्षा की गई एवं तृतीय चरण दिनांक 17 जनवरी 2021 से 23 जनवरी 2021 तक पांचों विधानसभाओं में क्रमबद्ध तरीके से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई एवं डॉ प्रदीप कुमार को जिला अध्यक्ष चिकित्सा सभा जय प्रकाश वर्मा को जिला सचिव सुरेंद्

किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
आर एस प्रसाद देवरिया (तरकुलवा) तकनीकी प्रबंध योजना के अंतर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र के सुंदरीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, गोष्टी, मेला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा तरकुलवा  विकासखंड परिसर में किया गया।  जिसमें आप समस्त किसान भाइयों को आमंत्रित किया गया और बताया गया की जो किसान भाई पीएम किसान हेतु ओपन सोर्स में ऑनलाइन कराएं  हैं, वह अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड और खतौनी एवं घोषणा पत्र के साथ मेले में उपस्थित हो जिससे पीएम किसान का पैसा आपको समय से प्राप्त हो सके।  खेती की ऊपज हेतु उन्नत शील बीज का प्रयोग व तापमान एवम मौसम के अनुकूल खेती करने की जानकारी दी गई, जिससे किसान अपनी फसल का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सके।

खिचड़ी भोज का आयोजन

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर। इनरव्हील क्लब कानपुर मेन द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर रानी घाट चौराहे पर समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए क्लब की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा विगत कई वर्षों से सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया जा रहा है। आज हजारों रिक्शा चालक ठेला चालक सेवा बस्ती की  महिला पुरुषों ने खिचड़ी का प्रसाद लेकर ग्रहण किया सबके चेहरे पर खुशी का भाव था आज किसी को भोजन कराना सच्ची सेवा है। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व अमीर गरीब सबके लिए एक समान है हर व्यक्ति के घरों में खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद लिया जाता है। आज के दिन से सूर्य भगवान की ऊर्जा जीव जंतु मनुष्य को राहत पहुंचाती हैं कार्यक्रम का संचालन सचिव अंजू गर्ग ने किया प्रमुख रूप से सीपीआर रागिनी मेहरोत्रा सविता श्रीवास्तव अजय अग्रवाल आदि प्रमुख लोग थे।

बदल दिया ज़माना!

चित्र
  बदलाव की बयार.. मंजुल भारद्वाज जब जब भूमि पुत्रियों ने ठाना तब तब बदल दिया ज़माना ! चूल्हे की आग़ जब बनी मशाल तब भड़क उठी चारों ओर क्रांति ज्वाला ! जाग मक्कार भाग गद्दार छोड़ गद्दी हो फ़रार ओ पूंजीपतियों के दलाल अब रण में कूद पड़ी देख भारत की बाला ! छद्मी राष्ट्रवादियो खबरदार संघी विकारियो होशियार भूमि पुत्रियों की ललकार है बदलाव की बयार !

अचानक नाली से आग के गोले से मचा हड़कंप

चित्र
रवि मौर्य  अयोध्या ।  कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन स्थित बड़ा डाक खाना चौराहा पर पैट्रोल पंप के सामने नाली से अचानक आग के गोले उठने लगे और देखते ही देखते नाली के सौ मीटर की परिधि में अंदर ही अंदर आग बढ़ती चली गई। आग को लगने की खबर से आस-पास के  लोगो की भीड़ जमा हो गई। तभी इसकी सूचना सिविल लाइन चौकी को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्तकाल फायर सर्विस को सूचित किया।  घटना स्थल पहुंची   फायर सर्विस की टीम ने टियर गैस के माध्यम से आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगो की माने तो देर रात चौराहे पर स्थित भारत पेट्रोलियम की टँकी साफ हुई थी जिससे निकला कचड़ा कर्मियों ने टंकी के सामने नाली में फेका था।

व्यायामशाला बन जाने से गांव के युवाओं में खुशी

चित्र
सुजाता मौर्या  अयोध्या। विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत तहसीनपुर में नवनिर्मित ग्राम पार्क व्यामशाला का लोकार्पण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस बी डी ओ सोहावल प्रशांत नागर ने फीता काटकर किया लोकार्पण के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नागर ने कहा की मनरेगा द्वारा निर्मित इस व्यायाम शाला का निर्माण लग भग दस लाख की लागत से किया गया है। जिस लगन व मेहनत तथा खूबसूरती से प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सोनी व सचिव अभिषेक यादव ने किया है। वह काबिले तारीफ है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।  श्री नागर ने बताया गांव में व्यायामशाला बन जाने से किशोरों और युवाओं को गांव में ही कसरत करने में मदद मिलेगी उनको जिम तक नहीं जाना पड़ेगा उन्होंने बताया इस गांव में व्यायामशाला की बहुत दिनों पुरानी मांग थी जिसको पूरा कर दिया गया है।

द मल्टी क्यू साइन रेस्ट्रोरेंट एंड कैफ़े का शुभारंभ

चित्र
पुनीता कुशवाहा  कानपुर। (बिठूर) नगर  के पर्यटन स्थल बिठूर में यूनिफॉर्म नेक्स के बैनर तले द मल्टी क्यूसाइन रेस्टोरेंट एंड कैफे का शुभारंभ हुआ इस मौके पर मुख्य अतिथि परिहर  जानकीकुंड के महंत  श्री 1008 स्वामी देवशरण नंद फीता काटकर शुभारंभ किया।  इस प्रतिष्ठान में लजीज व्यंजन के साथ-साथ स्नेक्स का भी उपलब्ध रहेगा पूर्ण रूप से वातानुकूलित इस प्रतिष्ठान में खान एवं स्नेक्स की वैरायटी पर विशेष ध्यान रखा गया है सभी प्रकार की साज-सज्जा से तैयार द क्यू साइन रेस्टोरेंट एंड कैफे नगर वासियों के लिए नए वर्ष की एक अनुपम सौगात है जहां पर आए हुए लोगों को खाने पीने से संबंधित सभी प्रकार की मिठाइयां एवं स्नैक्स की उचित रेट पर उपलब्ध हो जाएगा।  इस शुभारंभ के मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि आज के बदलते दौर में एक नई सौगात लेकर बिठूर जैसे पर्यटन स्थल में उचित दर पर लोगों को एक क्वालिटी परक व्यंजन देने के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखेंगे जिससे आए हुए लोग पूर्ण रूप से संतुष्ट हो और अच्छे व्यंजन का लुफ्त उठा सकें।  इस शुभ अवसर पर लालमणि मौर्य, प्रदीप मौर्य, प्रशांत मौर्य, सुनी

भाजपा सरकार क्रूरता से किसानों को प्रताड़ित कर रही -कांग्रेस

चित्र
  कांग्रेसियों ने पद यात्रा  में   किया जनजागरण संजय मौर्य  कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधायक  सोहेल अंसारी एवं अध्यक्ष  हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कॉंग्रेस जनों ने 136 वें कॉंग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर छावनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो में विशाल कांग्रेस संदेश पदयात्रा निकाल कर जनजागरण किया और किसान आंदोलन के समर्थन में आम जनमानस के बीच कॉंग्रेस पार्टी का पत्रक वितरित किया।  भव्य रूप से सजाये तिरंगे रथ व बड़े बड़े तिरंगे झंडों के साथ निकली विशाल कॉंग्रेस संदेश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल क्षेत्रीय नागरिको की भागीदारी से किसानों के पक्ष में माहौल बनता दिखाई पड़ा। कॉंग्रेस संदेश यात्रा ओम पुरवा चुंगी से प्रारम्भ होकर चन्द्रनगर चंदारी, यादव चौराहा, परदेवन पुरवा, पोखरपुर, हरजिंदर नगर चौकी, आनंद नगर, डिफेंस कालोनी, गंगा विहार होते हुए केडीए तेल मिल चौराहा पहुँच कर समाप्त हुई।  कॉंग्रेस संदेश पदयात्रा में सैकड़ों कॉंग्रेस जन तिरंगी टोपियां पहने हुए थे और पूरे मार्ग भर राष्ट्रीय धुन बज रही थी ।  इस विशाल संदेश यात्रा का स्थानीय नागरिकों ने जगह ज

मेरी गुमसुम हंसी को छूं कर क्यों गुमशुदा हो

चित्र
  कोरोना काल ने दौलत की कीमत दी मनोज मौर्य  इंदौर। काव्य-गज़ल भारतवर्ष व्हाहटसप समूह पर ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। देश भर की प्रसिद्ध कवियत्रीयों ने लाइव काव्यपाठ के माध्यम से देश-दुनियां और समसामयिक विषयों पर ताज़ा-तरीन रचनाएँ सुनाई। सरस्वती वंदना के साथ जितेन्द्र शिवहरे जुगनू ने सर्वमंगल प्रार्थना की - 'मां शारदे मेरा नमन स्वीकार करे...कंठ विराज के मां दूविधा से पार करे...वाणी मेरी सत्य कहे ऐसा वर दे मां...इष्ट जनों की आशिष हो ऐसा घर दे मां..अभिमान जब आकाश छुएं तू पल में उतार दे....।' प्रथम कवियत्री के रूप में इंदौर की युवा श़ायरा श्रुति मुखियां ने सुनाया- डूब कर पूरे समुंदर में एक कतरा पाया है...जब जाकर इस नादां दिल को कुछ समझ आया है...मेरी गुमसुम हंसी को छूं कर क्यों गुमशुदा हो...गुनाह किया किसी ने और जख़्म किसी ने खाया है...।  वाणी मेरी सत्य कहे ऐसा वर दे मां... इष्ट जनों की आशिष हो ऐसा घर दे मां... अनूपपुर की डॉ. किरण अग्रवाल ने काव्यपाठ किया- मेरे करीब से गुज़रा वो...बदन की भीनी ख़ुशबू के साथ...पलट के देखा न था कोई आस-पास...मेरा नसीब कुछ खास है मेरे रहबर...गुज़