संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्यावरण की स्वयं ही हत्या कर रहे ‘शुभ दीपावली,

चित्र
अशुभ पटाखा मार्च’ निकालने वाले कथित शिक्षाविद जगदीश गाँधी -एक्टिविस्ट संजय शर्मा का आरोप . पर्यावरण की स्वयं ही हत्या कर रहे ‘शुभ दीपावली ,  अशुभ पटाखा मार्च’ निकालने वाले कथित शिक्षाविद जगदीश गाँधी : एक्टिविस्ट संजय शर्मा का आरोप. लखनऊ.  लखनऊ के सोशल एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने जगदीश गाँधी के कथित पर्यावरण प्रेम को महज दिखावा करार दिया है. लखनऊ के राजाजीपुरम के न्यू टेम्पो स्टैंड के पास ई ब्लाक में बसंत विहार काम्प्लेक्स की गली में हैदर कैनाल से सटे प्लाट पर सिटी मोंटेसरी स्कूल की नई शाखा की निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण में अवैध निर्माण करने और निर्माण में पर्यावरण विभाग के मानकों का पालन नहीं किये जाने के आधार पर संजय ने जगदीश गाँधी पर पर्यावरण के मुद्दे पर कथनी और करनी में एक सौ अस्सी डिग्री का अंतर रखने का गंभीर आरोप लगाया है.   संजय का कहना है कि जगदीश गाँधी द्वारा अपने विद्यालय की शाखाओं में प्रायः पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी आदर्शवादी बातें की जाते हैं लेकिन जब बात खुद पर्यावरण संरक्षण पर अमल करने की आती है जगदीश गाँधी उसमें पूरी तरह से फेल हो जाते हैं. संजय ने

सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर गाँव के किसान कर रहे घेराव प्रदर्शन

थानेश्वर मौर्य  लखनऊ ।  सरोजनीनगर तहसील के लेखपाल मनीष पाठक से परेशान सदरौना गाँव के किसान सरोजनीनगर तहसील गेट पर बैठकर कर रहे घेराव प्रदर्शन ।  किसानों का आरोप लेखपाल मनीष पाठक खनन माफियाओं से मिलकर करा रहे हैं अवैध तरीके से तालाबों की खुदाई । मानक के विपरीत काफी गहरी खुदाई होने से गत दिनों एक बच्चे की गहरे गड्ढे में डूबकर हो चुकी है मौत । किसानों का आरोप लेखपाल मनीष पाठक बिना रिश्वत लिए नहीं करते हैं किसानों का कोई काम ।  आवास को पूर्ण कराने के लिए मुन्नी लोधी को धमकाकर वसूले 2 लाख रुपये,  प्लाटों की दाखिल खारिज करने के लिए मांगते हैं मोटी रकम,  सरकारी तालाब की मिट्टी खुदाई के नाम पर किसानों के खेतों में जबरन कराया खनन,  किसानों का आरोप है अवैध वसूली के चक्कर में लेखपाल मनीष पाठक का तीन बार ट्रांसफर होने के बावजूद नहीं छोड़ा सदरौना गाँव।

नशा मुक्त बनाने का संकल्प -कौशल किशोर

चित्र
नशा मुक्ति युवा समाज आंदोलन के लिए किया गया सम्मानित बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुरl आज दुनिया के सबसे नौजवान देश भारत को नशे की महामारी से युवा जवानी को बचाना हम सबका राष्ट्रधर्म बने, उपरोक्त बात ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा फतेहपुर में नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल का के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में आयोजित संकल्प एवं सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर ने कही, उन्होंने आगे कहा कि जब इसी नशे की लत ने मेरे 28 साल के बेटे को मौत की नींद सुला दिया उसी दिन से मेरी पत्नी विधायिका मलिहाबाद मेरे परिवार ने संकल्प लिया कि देश के हर बच्चे को नशा मुक्त रहने व पड़ोसी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प स्कूल स्कूल देशव्यापी स्तर पर कराऊंगा l  विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि देश में प्रतिदिन नशे के 6000 से ज्यादा नए किशोर बच्चे सेवन करना शुरू करते हैं  जबकि प्रतिदिन नशा छोड़ने वालों की संख्या कुछ सैकड़ा ही है इसीलिए देश की किशोर पीढ़ी को प्रधानमं

नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा

चित्र
सपा के जिला अध्यक्ष्य द्वारा किया शुभारम्भ विशेष संवाददाता  लखनऊ। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ की अध्यक्षता में सपा की मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।           इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 30 नये मतदाता जोड़ने का कार्य किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान दिनांक 07, 13, 21 एवं 27 नवम्बर 2021 को प्रत्येक विधानसभा के सभी बूथों पर चलाया जायेगा, जहां बी0एल0ओ0 की उपस्थित में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं गलत नामों को हटाने का काम किया जायेगा। साथ ही यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश में पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग/विकलांग मतदाताओं के नाम फार्म-12डी भरकर बी0एल0ओ0 द्वारा उनका मतदान कराया जायेगा।  प्रत्येक बूथ पर कम से कम 2 लोगों को कोविड-19 का डबल डोज टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।  यहाँ जिला महासचिव शब्बी

आज की जिंदगी वर्चुअल

चित्र
दीप्ति डांगे पहले समय में कहा जाता था कि पढोगे लिखोगे तो बनो के नवाब खेलोगे कूदोगे तो होंगे खराब। यही सोच आज भी ज्यादातर माता पिता की है। आज भी बच्चो का बाहर खेलना सिर्फ मनोरंजन मात्र या बच्चे के स्वास्थ्यलाभ तक ही सीमित है। जो कुछ सालों बाद कमरे मे कंप्यूटर या मोबाइल तक सीमित हो जाता है।  आज बच्चे मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया मे खो जाते है। धीरे धीरे हालात ऐसे हो रहे है कि पूरी दुनिया से हमारा रिश्ता सिर्फ आभासी दुनिया के जरिये ही रह गया है। पहले जहां दोस्त साथ बैठ कर बातें, मस्तिया करते थे अब साथ बैठकर मोबाइल पर खेल खेलते है।  एक व़क्त था जब शाम का खाना खाते व़क्त घर के सभी सदस्य दिनभर के अपने अनुभवों को एक-दूसरे से शेयर करते थे। बातें करते थे। हंसी मजाक करते थे। लेकिन आज ये नज़ारा बदल गया है। ज़्यादातर सदस्य अपने-अपने मोबाइल फोन में बिज़ी रहते हैं। बेडरूम में भी टेक्नोलॉजी, रिश्तों पर भारी पड़ रही है। अपने लैपटॉप पर ऑफिस का काम निपटाते पार्टनर के साथ मिलने वाले पर्सनल स्पेस पर भी टेक्नोलॉजी का कब्ज़ा होता जा रहा है।जहाँ त्योहारों पर परिवार और रिश्तेदार मिलकर त्योहार मनाते थे और त्यो

मेरे दिल को छू गया है?

चित्र
धर्म पत्नी की विदाई! शिखर कुशवाहा  आज अगर पत्नी है तो दुनिया में सब कुछ है। राजा की तरह जीने और आज दुनिया में अपना सिर ऊंचा रखने के लिए अपनी पत्नी का शुक्रिया कीजिए। आपकी सुविधा - असुविधा, आपके बिना कारण के क्रोध को संभालती है।  तुम्हारे सुख से सुखी है और तुम्हारे दुःख से दुःखी है। आप रविवार को देर से बिस्तर पर रहते हैं लेकिन इसका कोई रविवार या त्योहार नहीं होता है।  चाय लाओ, पानी लाओ, खाना लाओ।  ये ऐसा है और वो ऐसा है। कब अक्कल आएगी तुम्हे? ऐसे ताने मारते हैं। उसके पास बुद्धि है और केवल उसी के कारण तो आप जीवित है। वरना दुनिया में आपको कोई भी नहीं पूछेगा।  अब जरा इस स्थिति की सिर्फ कल्पना करें: एक दिन 'पत्नी' अचानक रात को गुजर जाती है! घर में रोने की आवाज आ रही है।  पत्नी का 'अंतिम दर्शन' चल रहा था। उस वक्त पत्नी की आत्मा जाते जाते जो कह रही है उसका वर्णन: में अभी जा रही हूँ अब फिर कभी नहीं मिलेंगे। तो मैं जा रही हूँ। जिस दिन शादी के फेरे लिए थे उस वक्त साथ साथ जीयेंगे ऐसा वचन दिया था पर अचानक अकेले जाना पड़ेगा ये मुझको पता नहीं था। मुझे जाने दो अपने आंगन में अपना शरीर छ

उत्तर प्रदेश में किसी को न्याय की उम्मीद नहीं -प्रियंका गांधी

चित्र
आज़ादी हमें किसानों ने दी थी.. ..जिसका अमृत उत्सव मना रहे हैं मोदी जी -प्रियंका गांधी   किसान इस देश की आत्मा है - प्रियंका गांधी लेखराम मौर्य  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में किसान न्याय रैली के पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं। विश्वनाथ मंदिर में प्रियंका गांधी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। अन्नपूर्णा मंदिर में भी मां भगवती का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अन्नपूर्णा मंदिर से प्रियंका का काफिला दुर्गाकुंड पहुंचा। यहां दुर्गा जी का प्रियंका ने दर्शन-पूजन किया। इससे पहले एयरपोर्ट से मंदिर तक रास्ते में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका अभिनंदन किया।  किसान न्याय रैली की शुरूआत मां दुर्गा की स्तुति से शुरू की प्रियंका गांधी ने कहा कि आज नवरात्रि का चौथा दिन है मैं व्रत हूं, तो मैं मां की स्तुति से शुरू करना चाहती हूँ, या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्था नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमस्तस्ए नमो नमः, सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ए त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते, मेरे साथ कहिए जय माता दी जय माता दी जय माता दी। लखीमपुर में म

सपा ने चुनाव को लेकर कसी कमर

किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर. 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समजवादी पार्टी अपनी कमर कसने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा निकालेंगे. उनकी विजय रथ यात्रा कानपुर से होते हुए आगे जायेगी, जिसको लेकर कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी रणनीति बना ली है. विजय रथ यात्रा से एक दिन पहले कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायकों और नगर अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी संजय लाठर ने कानपुर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान यात्रा प्रभारी ने बताया कि २०२२ चुनाव अभियान की शुरुवात विजय रथ द्वारा करने जा रहे है. उनका कहना था की जिस तरह से हमारी तैयारी है और जनता का रुझान जो हमको मिल रहा है. उसको देखते हुए कानपुर से लेकर बुंदेलखंड तक सपा जीतेगी और विरोधियो का सफाया हो जाएगा.

थर्मल प्लांटों में बिजली उत्पादन में काफी कमी

कोयले की कमी की खबरों पर घमाशान कोयले की कमी में  आज अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार ने जताई चिंता, अमित शाह ने की मंत्रियों के साथ बैठक... अभिषेक शुभम  नई दिल्ली ।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके बिहार समकक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को देश में कोयले की कमी की खबरों पर चिंता व्यक्त की।  केजरीवाल ने स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने इसके बारे में केंद्र सरकार को लिखा है। उन्होंने कहा, 'हम सब मिलकर स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं।  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें मांग की गई थी कि दादरी-द्वितीय और झज्जर टीपीएस जैसे संयंत्रों( प्लांटों) को पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति की जानी चाहिए जो दिल्ली को बिजली प्रदान करते हैं। नीतीश कुमार ने यह भी स्वीकार किया कि कोयले की कमी वर्तमान में एक समस्या है। "हमारी आवश्यकता के अनुसार, या तो हम इसे एनटीपीसी 'नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन' या निजी कंपनियों से प्राप्त करते हैं," उन्होंने कहा। "लेकिन आपूर्ति अब प्रभावित है।" श्री कुमार ने

घर एक मंदिर

इन्सान को अपनेपन का अहसास हे -घर परिवार उषा जोशी गुजरात ( पालनपुर) । घर, मकान, भवन, शब्द सुनते ही किसी भी इन्सान को अपनेपन का अहसास होता है।  कोई चंचल..हिरनी सी फुदकती भोली सी कोमल बालिका हो या फिर कोई अल्हड बालक!! बचपन मे उन्होंने खेल खेल में मिटटी का घरौंदा ना बनाया हो, असंभव! इन्सान तो क्या, चींटी हो या चिड़िया चूहा हो या शेर सभी.. प्राणियों को अपना अपना आशियाना हे।                           हजारो अरमानो को लेकर अपने रीहदय कमल में तो कोई अपनी आँखों मे सपनों के रंगीन महल को निहारता हे। गांव का हो या शहर का अमीर हो या गरीब, हर किसी की एक अभिलाषा होती है कि अपना भी एक सुंदर आशियाना हो।  बचपन से जवानी तक मन मे लाखों सपनें संजोता संवारता वो कब बडा हो  गया, मालुम नहीं पड़ता। फिर एक दिन अपनी अपनी हैसियत, काबलियत मुताबिक अपना भवन रचाता है। पर आप सभी को एक सवाल है, क्या इट, मिटटी,  सीमेंट लोहा, पत्थर से बना हुआ घर सही मायने में घर है? नहीं जी,घर तो सहीअर्थ में, वो है. जहां संसार नैय्या को चलाते समझदार प्रेमी युगल हो, मासुम प्यारे बच्चों की किलकारी हो, बुढ़े स्वजनों के  स्वाभिमान की देखभाल हो।। 

मामला करदाताओं का एक अखिल भारतीय संगठन का?

आज लोकतंत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित है? सुजाता मौर्या  अ ब समय आ गया है कि करदाताओं का एक अखिल भारतीय संगठन बनाया जाए।  दुनिया का सबसे बड़ा संगठन कौन सा होगा!  अब देश में टैक्स पेयर्स यूनियन का गठन होना चाहिए। चाहे कोई भी सरकार शासन कर रही हो, इस करदाता संघ की स्वीकृति के बिना, न तो मुफ्त बिजली, न मुफ्त पानी, न मुफ्त वितरण, या ऋण माफी की घोषणा किसी के द्वारा की जा सकती है, न ही कोई सरकार कर सकती है।  ऐसा कुछ भी लागू करें। पैसा हमारे टैक्स भुगतान से आता है, इसलिए हमें यह भी कहने का अधिकार होना चाहिए कि इसका उपयोग कैसे किया जाए।  पार्टियां वोट के लिए मुफ्त उपहार बांटकर लालच देती रहेंगी, क्योंकि इससे उन्हें फायदा होता है, आज जो भी योजनाओं की घोषणा की जाती है, पहले उसका खाका दें, संघ से सहमति लें, और यह सांसदों और विधायकों के वेतन और उन्हें मिलने वाले अन्य लाभों पर भी लागू होना चाहिए। क्या लोकतंत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित है? उसके बाद हमारे पास क्या अधिकार हैं?  राइट टू रिकॉल ऐसे किसी भी "फ्रीबीज" को भी जल्द ही लागू किया जाना चाहिए।

यूपी के जेवर मामले में बसपा, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

बंदूक की नोक पर दलित महिला से सामूहिक बलात्कार अभिषेक शुभम  उत्तर प्रदेश के जेवर इलाके में नोएडा के पास बंदूक की नोक पर एक अधेड़ उम्र की दलित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया, पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बसपा और कांग्रेस सहित विपक्षी राजनीतिक दलों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। "गौतमबुद्ध नगर में, एक दलित महिला के साथ बंदूक की नोक पर बर्बर लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और उस पर जातिवादी गालियाँ डाली गईं।  अब दरिंदो को कानून का कोई डर नहीं है। यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है। दलित जीवन हर पल खतरे में है और निकम्मी सरकार तमाशबीन बनी बैठी है? अधिकारियों ने कहा कि एक गांव के बाहर रविवार की सुबह हुई घटना के चार आरोपियों में से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था और मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड के साथ निगरानी दल तैनात किए गए थे। पुलिस उपायुक्त (महिला एवं बाल सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा, ''घटना रविवार को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे के बीच गांव के पास खुले मैदान में हुई जहां बलात्

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण

चित्र
ब्लॉक सरसौल में  हुआ  कार्यक्रम संपन्न   संजय मौर्य  कानपुर| शासन निर्देशानुसार ब्लॉक सरसौल मैं पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम  सुरजन सिंह इंटर कॉलेज ग्राम पंचायत महाराजपुर कानपुर नगर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रमेश कुशवाहा मंडल अध्यक्ष सरसौल, विशिष्ट अतिथि अवनीश तिवारी मंडल महामंत्री, विनय प्रताप सिंह मंडल उपाध्यक्ष  रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर नगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  राम जानकी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सरसौल कानपुर नगर द्वारा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि पूर्व अन्य जनपदों में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य जनपदों में स्मार्टफोन प्राप्त करा दिए गए । कानपुर नगर के साथ-साथ अन्य जनपदों में भी आज वर्तमान माननीय योगी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान कर सशक्त बनाया जा रहा है वर्तमान में उपयोग में लाई जा रही पारंपरिक रजिस्टर आधारित प्रक्रिया को समाप्त किया जाएगा इस उद्देश्य विशेष र

मिट्टी का केक काट कर?

चित्र
धूम-धाम से मनाया गया मीना का जन्मदिन? संवाददाता  उन्नाव। सदर संवाददाता  राष्ट्र की बात  धीरज तिवारी से फोन पर प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्या मधू दीक्षित के पति वाई सी दीक्षित जो खुद को उन्नाव एल आई सी एडमिन प्रबन्धक है ने की अभद्रता। पत्रकार  राष्ट्र की बात के  को दे रहे धमकी.. साथ ही दी राजेश वाजपेयी व अरूण अवस्थी से बात कर लूँगा दी धमकी.. ? क्यो गये मेरी पत्नी के स्कूल..! मामला उन्नाव के शेखपुर नरी, प्राथमिक.  विद्यालय का है जहां पर 24 सितम्बर जहां मीना का जन्मदिन को प्रशासन द्वारा बड़ी धूमधाम से बनाने का आदेश था, विद्यालय में भी मीना का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया गया, परंतु मिट्टी का केक काटकर स्कूल शिक्षकों द्वारा मीना का बर्थडे मैं मिट्टी का केक काटा गया।

समर विहार कॉलोनी सांप्रदायिक एकता का प्रतीक

चित्र
प्रितपाल सिंह   लखनऊ. के आलमबाग क्षेत्र में स्थित समर विहार कॉलोनी जो कि सांप्रदायिक एकता का प्रतीक मानी जाती रही है जहां पर सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर एक साथ सभी त्योहारों को मनाते हैं व अपने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त व 26 जनवरी को भी कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. समर विहार कॉलोनी का सौंदर्यीकरण शुरू.. इस कॉलोनी के नगर निगम के अंतर्गत आ जाने के उपरांत यहां के क्षेत्रीय पार्षद व समाजसेवी गिरीश मिश्रा द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है. इसी श्रंखला के पहले चरण में पूरी कॉलोनी की सड़कों के किनारे टाइल लगे हुए फुटपाथ बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसका भूमि पूजन आज पार्षद गिरीश मिश्रा व समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया. इस मौके पर राष्ट्र की बात मीडिया से बात करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से हम इस कॉलोनी को लखनऊ की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बनाने का संकल्प लेते हैं व प्रण करते हैं कि अपनी कॉलोनी को हमेशा साफ सुथरा रखने के लिए प्रतिबध रहेंगे.  इस कार्यक्रम के दौरान

पुलिस द्वारा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की

चित्र
पुलिस गरीब का घर बिकवा कर धन स्वयं हड़प जाती... लेखराम मौर्य  लखनऊ। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर को देखने गए कानपुर के व्यापारी की होटल में योगी की पुलिस द्वारा पीटपीटकर  की गयी हत्या की कड़े शब्दों में निंदा और घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेविका प्रियंका गुप्ता ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने में भूमिका निभाते हुए अपराधियो को सत्ता संचालन का अधिकार दे चुकी है और उनकी पुलिस पूरी तरह सभ्य समाज को आक्रांत करने उनके साथ लूटपाट और हत्या करने में जुटी है। कांग्रेस प्रवक्ता  गुप्ता ने कहा कि योगी का इकबाल अपराधियो के सामने नही बचा वह उनके समक्ष नतमस्तक है कभी उनके पुलिस अधीक्षक व्यापरो की हत्या करते है कभी अपहरणकर्ताओं को फिरौती देने के लिये उनकी पुलिस गरीब का घर बिकवा कर धन स्वयं हड़प जाती है और एक परिवार का युवा और उसकी संपत्ति भी छीन जाती है।  उंन्होने कहा कि व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारे पुलिसकर्मियों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट गठित कर मुकदमा चलाया जाए और उच्चस्त