एक वोट वटवृक्ष के समान

चंदौली. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जनपद चंदौली के श्रीखड़ेश्वरी स्वामी इंटर कॉलेज कैलावर में प्रमुख समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कॉलेज के बच्चों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए सरल भाषा में समझाया कि कितना जरूरी है पढ़ाई करना उतना ही जरूरी है. मतदान करना और मतदान हम तभी कर पाएंगे जब हम अपना वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएंगे. 
और भारत के भविष्य को चुन सकने का अधिकार प्राप्त होगा। हमारे एक वोट की कीमत एक वटवृक्ष के समान होती है।
इस दौरान प्राचार्य विनोद सिंह यादव,रीता सिंह यादव कमलेश चंद्र, ऊषा सिंह, मंजू यादव, प्रवीण सिंह, रामदुलार प्रसाद व छात्र उपस्थित रहे है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण