भयंकर ठंड में पीड़ित सड़क पर रहने को मजबूर

किशोर मोहन गुप्ता 
कानपुर| आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा कुलीबाजार प्रकरण में बेघरों को आवास दिलाने के लिए एक दिन का कल्पवास किया गया।  
इतनी भयंकर ठंड में पीड़ित 23 परिवार सड़क पर रहने को मजबूर है लेकिन कानपुर का जिला प्रशासन  नींद में सो रहा है उनको कोई परवाह नहीं है इन 23 परिवारों की जिस प्रकार से दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं उसी प्रकार से इन पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई 24 घंटे के लिए कल्पवास कर रहे हैं जिससे यह प्रशासन जाग सके एवं पीड़ित परिवार की मदद हो सके उनको भी आवास मिल सके।
साथ में संयुक्त मोर्चा के जिलासंयोजक सुरेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, कृपाशंकर त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष युवजन सभा वीरेंद्र त्रिपाठी, अनिल चौबे, अफताब आलम भोलू, अनूपय यादव, प्रदीप सिंह, जितेन्द्र जायसवाल।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?