न्यायालय में वाद चलने के बावजूद दबंगों का निर्माण चल रहा
बृद्ध खा रहा दर दर की ठोकरें
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के गणेशदासपुर उर्फ़ गुखुरुवापुर गांव निवासी छेदीलाल पुत्र सुखदेव प्रसाद का, प्रार्थी के पुत्र पुत्र भोला प्रसाद पुत्र छेदी लाल के विरुद्ध न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन खागा फतेहपुर में सन् 2020 से वाद चल रहा है।
वादी द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी को गाली गलौज करके मारपीट करने तथा जान से मार डालने की धमकी एवं आराजी नंबर 28 पर अवैध रूप से कब्जा करके अवैध निर्माण करने के संबंध में पुलिसअधीक्षक, उपजिलाधिकारी व सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद दर दर की ठोकरें खा रहा है। इन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी गरीब और असहाय व्यक्ति है। प्रार्थी के 3 पुत्र सुरेश, शंकर लाल व भोला प्रसाद है ।
प्रार्थी ने अपने तीनों पुत्रों की शादी विवाह संपन्न कर दिया है। तीनों से अलग रहकर अपनी पत्नी के साथ बुढ़ापे मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। लेकिन प्रार्थी का तीसरा पुत्र भोला प्रसाद जोकि नशेबाज किस्म का है। जो प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी को प्राय: साले मादरचोद की भद्दी भद्दी गालियां देता है।
खेतों को अपने नाम बैनामा किए जाने हेतु कहता है। मना करने पर प्रार्थी और प्रार्थी पत्नी को लात और जूतों से मारता है। दिनांक 12 .11 .2020 को पुनः 10:00 बजे प्रार्थी का छोटा पुत्र भोला प्रसाद और नाती शिवम तथा शुभम अपने-अपने हाथ में लाठी-डंडे तथा फावड़ा लिए हुए प्रार्थी के आराजी नंबर 28 पर पहुंचे जहां पर प्रार्थी का मकान बना हुआ था। जिसको भोला प्रसाद फावड़े से गिराने लगा मना करने पर उपरोक्त सभी लोग प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी कमला को लातों और घूमो और कपड़ों से मारा तथा कहीं पर शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी दिया। जिस पर प्रार्थी ने सिविल जज जूनियर डिविजन खागा की अदालत में वाद संख्या 282 सन 2020 छेदीलाल बनाम भोला आदि के नाम से बाद आयोजित किया है। जिसकी अग्रिम तिथि 19. 12. 2020 नियत है। दिनांक 11.1. 2021 ईस्वी नियत है।
दबंग आज भी प्रार्थी के मकान को गिरा कर नया निर्माण कर रहा है जिसके संबंध में प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी सहित कोतवाली निरीक्षक व पुलिस अधीक्षक एवं संपूर्ण समाधान दिवस आदि में शिकायत देने के बावजूद प्रार्थी के आराजी नंबर पर निर्माण कार्य दबंगई के बल पर दिनांक 13. 12 .2020 को सुबह 8:00 बजे 4 कारीगर और 20 लेबरों सहित विवादित स्थल पर निर्माण शुरू कर दिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस मौके पर जाती है निर्माण कार्य रुकवा देती है। लेकिन इसके बावजूद पुनः निर्माण कार्य शुरू हो जाता है।