नशे में धुत दूल्हा. दुल्हन ने किया वरमाला डालने से मना
सुजाता
अम्बेकरनगर। केदारनगर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमीपुर गांव में सोमवार देर शाम उस समय बरातियों में अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत दूल्हा स्टेज पर लड़खड़ाने लगा। जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन ने दूल्हे की हालत देख शादी से इंकार कर दिया। समझाने-बुझानेे की तमाम कोशिशें हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच मंगलवार सुबह दुल्हन के पिता की तबीयत खराब हो गई। वे बेहोश होकर घर के सामने गिर पड़े। आननफानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी विष्णु कुमार श्रीवास्तव परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। कोरोना संक्रमण शुरू होने पर वे परिवार समेत पैतृक गांव लखमीपुर आ गए थे। बीते दिनों उन्होंने पुत्री रचना का विवाह बस्ती के एक युवक से तय कर दिया था। सोमवार शाम को बारात भी गांव पहुंच गई। परिजनों ने तैयारी कर रखी थी। बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान ही दूल्हे के हाव भाव सामान्य नहीं थे। हालांकि, दूल्हे के दोस्तों व अन्य बरातियों ने स्थिति संभाल ली। बात तब बिगड़ गई जब दूल्हे को स्टेज पर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि वहां नशे में धुत दूल्हा उल्टियां करने लगा और लड़खड़ाने लगा। उसके दोस्त किसी तरह उसे संभालकर जयमाल कार्यक्रम संपन्न कराने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसी बीच दूल्हे की दशा को देख दुल्हन ने शादी से साफ तौर पर इंकार कर दिया। इससे दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया। इसके बाद बरात बैरंग लौट गई।
इस बीच मंगलवार सुबह घटना से आहत लड़की के पिता विष्णु कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई। वह घर के सामने बेहोश होकर गिर पड़े। परिजनों ने आननफानन में उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना से परिजन काफी आहत हैं। फिलहाल घटना को लेकर थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।