संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध कब्जा कर खोला गौशाला

चित्र
ठंड से ठिठुर कर मौत के काल में समाई लगभग एक दर्जन गाय जिला प्रशासन मौन वन विभाग की जमीन पर  अवैध गौशाला हंसराज तिवारी  मिर्जापुर ।  लालगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम मुंहलार मजरा नयागांव मैं भूमाफिया काशीनाथ पूर्व प्रधान ने वन विभाग की कई एकड़ जमीन गौशाला के नाम पर अवैध कब्जा कर अपने कब्जे में कर रखी है ।   ठंड दर्दनाक मौत  गौशाला में लगभग 14 गाय  लगभग डेढ़ सौ गाय को उस फर्जी गौशाला में खुले आसमान के नीचे ठिठुरते ठंड में गायों को रोक रखा है जिसके चलते उपरोक्त फर्जी गौशाला में लगभग 14 गाय ठंड में छोड़कर दर्दनाक मौत के काल में समा गई जिसकी खबर लालगंज के संतोष कुमार रूपनारायण रमेश कुमार पत्रकार को लगी जब यह लोग घटना स्थल पर बरकक्ष उपरोक्त गौशाला पहुंचे और मरी हुई गायों की जब वीडियो बनाना शुरू की तो भूमाफिया काशीनाथ पूर्व प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ तीनों पत्रकारों पर प्राणघातक हमला कर दिया और आनन-फानन में मरी हुई गायों को उपरोक्त गौशाला से बाहर शिकवा दिया, परंतु उपरोक्त पीते हुए पत्रकारों ने गौशाला में भूख और प्यास तथा ठंड से मरी गायों की फोटो कवर कर ली ।  जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो घटना

सड़क हादसे में योग चिकित्सक की मौत

चित्र
डॉ राकेश चंद्र सिंह पटेल  का नाम   शीर्षासन में वर्ल्ड-रिकॉर्ड   संजय मौर्य  कानपुर। शीर्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर शहर का नाम देश विदेश में रोशन करने वाले योग चिकित्सक डॉ राकेश चंद्र सिंह पटेल की शुक्रवार को नौबस्ता के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को वह बेटी, पौत्र और दोनों बेट संग कार से फतेहपुर से लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बेटी और बेटों को मामूली चोटें आई थी।  मूल रूप से फतेहपुर जनपद के हरियापुर निवासी योग चिकित्सक डॉ राकेश चंद्र सिंह पटेल (54) बाबूपुरवा के बगाही भट्टा परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी पम्मी दो बेटे शिवम सक्षम और बेटी शालिनी है।  बुधवार को वह बेटी, दोनों बेटों और डेढ़ साल के पौत्र संग कार से कानपुर आ रहे थे। तभी कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महुआ गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे डॉ राकेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी बेटी शालिनी, बेटे सक्षम और शिवम को मामूली चोटें आई। गंभीर हालत में उन्हें हैलट अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के

सिल्ड एवं मेडल और ₹5100 सौ रुपये नगद क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कृत किया

चित्र
खरिहट कला गुलहरिया क्रिकेट स्टेडियम पर  12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न संतोष कुमार   मिर्जापुर. लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरिहट कला गुलहरिया क्रिकेट स्टेडियम पर 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान छवि शंकर त्रिपाठी व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला शंकर सुमन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय पांडे कार्यक्रम संयोजक अशोक उर्फ डब्बू पांडे कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष शशि भूषण तथा अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे 12 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 30 टीम ने भाग लिया.  सभी टीम को पीछे छोड़ते फाइनल मैच महुलार और खरी हट कला के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें खरीहट कला टीम विजेता घोषित हुई जिसमें मुख्य अतिथि छवि शंकर त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा विजेता टीम को सिल्ड एवं मेडल और ₹5100 सौ रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया.

सृजन शक्ति द्वारा संगीत नाट्य कार्यशाला

चित्र
लखनऊ। रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी ने कहा कि इस कार्यशाला में लगभग इस समय 15 बच्चे हैं जो नियमित रूप से कार्यशाला को कर रहे हैं और नई नई विधाओं पर काम सीख रहे हैं जैसे माईम, एक्टिंग फिजिकल ओरल।  उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद नए बच्चे जो इस क्षेत्र में कुछ करना सीखना चाहते है उनके लिए एक अच्छा मौका मिल रहा है। 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में  देश के वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक  आतमंजीत का आगमन हुआ और उन्होंने बच्चों को नौटंकी विधा के बारे में समझाया नौटंकी के प्रकार बताएं और उसे गाकर भी सुनाया बच्चों से भी गाकर सिखाए।   इस कार्यशाला में  गेस्ट फैकल्टी में अब तक वरिष्ठ रंगकर्मी के के अग्रवाल आ चुके हैं, जिन्होंने  रंगमंच के बेसिक चीजों को समझाया उन्होंने कहा कि एक एक्टर को ऑडियंस को हर वक़्त याद रखना होता है कि उसको याद करते हुए आपको एक्ट  करना होता है। आपका डायलॉग सिर्फ आवाज़ से नही बल्कि अपनी बॉडी के साथ भी बोलना होता है। मेडिटेशन के मूल भाव को समझाया शुभम आदित्या ने । उन्होंने कहा कि पृसार्थ को अपनाइए ओर आप जो कर रहे उसके प्रति स्मरपपित हो जाइए ।दस मिनट का ध्यान आपको दिन भर एनर्जी देता ह

एक वोट वटवृक्ष के समान

चित्र
सुजाता मौर्या  चंदौली. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जनपद चंदौली के श्रीखड़ेश्वरी स्वामी इंटर कॉलेज कैलावर में प्रमुख समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कॉलेज के बच्चों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए सरल भाषा में समझाया कि कितना जरूरी है पढ़ाई करना उतना ही जरूरी है. मतदान करना और मतदान हम तभी कर पाएंगे जब हम अपना वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएंगे.  और भारत के भविष्य को चुन सकने का अधिकार प्राप्त होगा। हमारे एक वोट की कीमत एक वटवृक्ष के समान होती है। इस दौरान प्राचार्य विनोद सिंह यादव,रीता सिंह यादव कमलेश चंद्र, ऊषा सिंह, मंजू यादव, प्रवीण सिंह, रामदुलार प्रसाद व छात्र उपस्थित रहे है ।

भयंकर ठंड में पीड़ित सड़क पर रहने को मजबूर

चित्र
किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर| आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा कुलीबाजार प्रकरण में बेघरों को आवास दिलाने के लिए एक दिन का कल्पवास किया गया।   इतनी भयंकर ठंड में पीड़ित 23 परिवार सड़क पर रहने को मजबूर है लेकिन कानपुर का जिला प्रशासन  नींद में सो रहा है उनको कोई परवाह नहीं है इन 23 परिवारों की जिस प्रकार से दिल्ली बॉर्डर पर किसान ठंड में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं उसी प्रकार से इन पीड़ित परिवारों की लड़ाई लड़ने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई 24 घंटे के लिए कल्पवास कर रहे हैं जिससे यह प्रशासन जाग सके एवं पीड़ित परिवार की मदद हो सके उनको भी आवास मिल सके। साथ में संयुक्त मोर्चा के जिलासंयोजक सुरेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, कृपाशंकर त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष युवजन सभा वीरेंद्र त्रिपाठी, अनिल चौबे, अफताब आलम भोलू, अनूपय यादव, प्रदीप सिंह, जितेन्द्र जायसवाल।

न्यायालय में वाद चलने के बावजूद दबंगों का निर्माण चल रहा

बृद्ध खा रहा दर दर की ठोकरें बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर ।   खागा कोतवाली क्षेत्र के गणेशदासपुर उर्फ़ गुखुरुवापुर गांव निवासी छेदीलाल पुत्र सुखदेव प्रसाद का, प्रार्थी के पुत्र पुत्र भोला प्रसाद पुत्र छेदी लाल के विरुद्ध न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन खागा फतेहपुर में सन् 2020 से वाद चल रहा है।  वादी द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी को गाली गलौज करके मारपीट करने तथा जान से मार डालने की धमकी एवं आराजी नंबर 28 पर अवैध रूप से कब्जा करके अवैध निर्माण करने के संबंध में पुलिसअधीक्षक, उपजिलाधिकारी व सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद दर दर की ठोकरें खा रहा है।  इन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि प्रार्थी गरीब और असहाय व्यक्ति है। प्रार्थी के 3 पुत्र सुरेश, शंकर लाल व भोला प्रसाद है । प्रार्थी ने अपने तीनों पुत्रों की शादी विवाह संपन्न कर दिया है। तीनों से अलग रहकर अपनी पत्नी के साथ बुढ़ापे मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। लेकिन प्रार्थी का तीसरा पुत्र भोला प्रसाद जोकि नशेबाज किस्म का है। जो प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी को प्राय: साले मादरचोद की भद्दी भद्दी गाल

नशे में धुत दूल्हा. दुल्हन ने किया वरमाला डालने से मना

बरातियों में अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत दूल्हा स्टेज पर लड़खड़ाने लगा दुल्हन ने किया वरमाला डालने से मना, बरात लौटी सुजाता  अम्बेकरनगर। केदारनगर इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखमीपुर गांव में सोमवार देर शाम उस समय बरातियों में अफरातफरी मच गई जब नशे में धुत दूल्हा स्टेज पर लड़खड़ाने लगा। जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन ने दूल्हे की हालत देख शादी से इंकार कर दिया। समझाने-बुझानेे की तमाम कोशिशें हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच मंगलवार सुबह दुल्हन के पिता की तबीयत खराब हो गई। वे बेहोश होकर घर के सामने गिर पड़े। आननफानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी विष्णु कुमार श्रीवास्तव परिवार सहित दिल्ली में रहते हैं। कोरोना संक्रमण शुरू होने पर वे परिवार समेत पैतृक गांव लखमीपुर आ गए थे। बीते दिनों उन्होंने पुत्री रचना का विवाह बस्ती के एक युवक से तय कर दिया था। सोमवार शाम को बारात भी गांव पहुंच गई। परिजनों ने तैयारी कर रखी थी। बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान ही दूल्हे के हाव भाव सामान्य