पीड़ित बुरी तरह डरा हुआ है और प्रसाशन से अपनी जान माल के  सुरक्षा की मांग

दबंगों की दबंगई से भयभीत परिवार घर छोड़ने को मजबूर

दोषियों के खिलाफ नही हो रही कोई कार्यवाही


संजय मौर्य 


कानपुर। कोविड-19 के चलते कानपुर प्रेस क्लब के वार्ता हाल को सेनिटाइज़ कराकर तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का ध्यान रखते हुए पीयूष कुमार द्वारा एक वार्ता की गई। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वह 117-एस/एस बर्रा 7 थाना बर्रा का निवासी है तथा धोबी जाति का है।


विगत 14 नवम्बर को लगभग 10-45 रात को मोहल्ले के दबंग रवि शर्मा, दिलीप शर्मा, व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ नशे में धुत उसके आटो में आग लगाने का प्रयास करने लगे, जिसका विरोध करने पर जाती सूचक गलियों की बौछार कर दी, घर में घुस कर परिवारी जनों से मार-पीट करने लगे।



तुम नीचों को यहाँ से निकाल कर ही दम लेंगे। रात में ही रिपोर्ट लिखाने के लिए गया तो सुबह आना कह कर टाल दिया। दबंगो द्वारा धमकी दी गई कि यदि थाना पुलिस किया तो तुम्हारे आटो को जला कर तुम सबको तेज़ाब से दिन दहाड़े नहला देंगे। पीड़ित बुरी तरह डरा हुआ है और प्रसाशन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?