छात्राओं को जागरूक करता मिशन शक्ति

वेबीनार की सार्थकता के विषय में एक संगोष्ठी का आयोजन


कार्यालय संवादाता 


फतेहपुर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत सितार विभाग के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता ईश नारायण द्विवेदी एसोसिएट प्रोफेसर एमजीपीजी कॉलेज फतेहपुर थे। उन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य द्वारा महिलाओं को जागरूक किया। छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी। 18 नवंबर से 25 नवंबर तक कोविड-19 जागरूकता सप्ताह एवं यातायात नियम जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम की संचालक डॉ शकुंतला डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग थीं। 19 नवंबर से 25 नवंबर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वावधान में डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत गायन के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने सभी आयोजकों को तथा छात्र तथा छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और मिशन शक्ति के तत्वावधान में आयोजित वेबीनार की सार्थकता के विषय में छात्राओं को जागरूक किया।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण