बच्चो को निशुल्क शिक्षा -करुणा कांत मौर्य




संतोष कुमार 


मिर्जापुर। लालगंज विकासखंड के सामने कान्वेंट स्कूल में स्नातक एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य से जानकारी प्राप्त हुआ कि मैं आजमगढ़ का मूलनिवासी हुँ। लेकिन प्रॉपर बलिया में रहता हूं और बनारस से लेकर मिर्जापुर तक कुल मिलाकर आठ जिले का एमएलसी प्रत्याशी हूं और मैं अपने सभी जिलों में प्रचार के दौरान लोगों से मिलने का काम कर रहा हूं।



इसी क्रम में लालगंज में भी आकर अपने सहयोगी साथियों के साथ बैठकर चुनाव प्रचार पर चर्चा करते हुए कमेटी का गठन किया। गया जिसने गांव-गांव जाकर हर एक वोटर साथी से मिलने का काम किया जाए और वादा किए कि मैं चुनाव जीत कर जाऊंगा और सभी बेरोजगारों के लिए भारत सरकार से मांग करेंगे जैसे कि शिक्षा सर्विस न्यायपालिका कार्यपालिका में बराबर प्रतिनिधित्व दिया जाए। शिक्षा निशुल्क किया जाए जिसमें सभी गरीब परिवार के बच्चे एवं बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर सकें।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण