अखिलेश यादव से मेरा कोई मतभेद नहीं -शिवपाल यादव

शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान

आगामी चुनाव 2022 में शिवपाल यादव करेंगे भतीजे अखिलेश से गठबंधन


प्रियंका पांडे 


लखनऊ. समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अलायंस करेंगे. हमारा संगठन 75 जिलों में पूरी तरह तैयार है. जबकि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की होगी. इसके अलावा हम अन्य पार्टियों के साथ भी अलायंस करेंगे. उन्‍होंने यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान सब परेशान हैं. जबकि नोटबंदी का दर्द अब तक लोगों को झेलना पड़ रहा है.


यही नहीं, भ्रष्टाचार बढ़ा है और लोगों के काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो पा रहे हैं. वहीं उत्‍तर प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है, तो राज्य सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है. इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे को लेकर कहा था कि अखिलेश यादव से मेरा कोई मतभेद नहीं है. 2022 यूपी के विधानसभा चुनाव में अगर हमें सम्मानजनक सीटें मिलीं तो हम समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेंगे.



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण