संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अच्छी सीख व सही मार्गदर्शन देती -सृजन शक्ति

चित्र
विशेष संवाददाता  लखनऊ। खयालो मैं कंगाली नहीं होनी चाहिए बड़ा सोचिए बड़ा मेहनत करिए और इसे हासिल कीजिए। सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिवसीय नाट्य वर्कशॉप में डॉ सीमा मोदी रंगमंच कलाकार व समाज सेविका ने संगीत नाटक अकैडमी में वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता व भारतेंदु नाट्य अकैडमी के पूर्व छात्र राकेश श्रीवास्तव से एक दिवसीय वर्कशॉप कराई जिस जिसमे कई कलाकारों ने हिस्सा लिया। कैमरे के सामने खड़े हो तो लोग कहें... 'कौन है यह एक्टर' . . इतनी तैयारी रखो राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी आप काम करते हैं उसे टू द प्वाइंट में बात करें क्लियरईटी से बात करें चाहे जो बोल रहे हो चाहे जो भी करते हो। दूसरा, पहले अपने आप को तलाशो चाहते क्या हो जीवन में, उसके बाद अपने आप को तराशो फिर उसके बाद उस मैदान में पहुंचो जहां तुम काम करना चाहते हो। कलाकार धीरज ने पूछा कि कैमरे में कब जाएं जाएं तो उन्होंने जवाब में कहा कि जब आप कैमरे के सामने खड़े हो तो लोग कहें *कौन है यह एक्टर* इतनी तैयारी रखो। कबीर कलाकार का सवाल था कि मुंबई हम लोग जाएं और वहां कैसे काम को करें तो उनका कहना था कि आप मुंबई अपनी पूरी तैय

हाँ शरीर मर जाता है.. विचार कभी मरता नहीं है.. 

रंगकर्म सिर्फ़ माध्यम भर नहीं मानवता का पूर्ण दर्शन मंजुल भारद्वाज रंगकर्म माध्यम है यह सोचने या मानने वाले अधूरे हैं वो रंगकर्म को किसी शोध विषय की तरह पढ़ते हैं या किसी एजेंडा की तरह इस्तेमाल करते हैं पर वो रंगकर्म को ना समझते हैं ना ही रंगकर्म को जीते हैं। ख़ासकर ‘रंगकर्म मानवता का दर्शन’ जानने वाले राजनेता या मुनाफ़ाखोर पूंजीपति जो सिर्फ़ इस माध्यम की ताक़त का ही दोहन करते हैं इसे दर्शन के रूप में स्वीकारते नहीं हैं या षड्यंत्र वश इसे ‘गाने-बजाने’ या आज की तुच्छ शब्दावली में ‘मनोरंजन’ तक ही देखना या दिखाना चाहते हैं। रंगकर्म का कला पक्ष ‘सौन्दर्य’ का अद्भुत रूप है। यह सौन्दर्य पक्ष चेतना से सम्पन्न ना हो तो भोग के रसातल में गर्क हो जाता है और रंगकर्म सत्ता के गलियारों में जयकारा लगाने का या पूंजीपतियों के ‘रंग महलों’ में सजावट की शोभा भर रह जाता है। दरअसल रंग यानी विचार और कर्म यानी क्रिया का मेल है। विचार दृष्टि और दर्शन से जन्मता और पनपता है, जबकि कर्म कौशल से निखरता है। नाचने, गाने या अभिनय, निर्देशन आदि कौशल साधा जा सकता है जैसे सरकारी रंगप्रशिक्षण संस्थान करते हैं पर दृष्टि को साधना

बच्चो को निशुल्क शिक्षा -करुणा कांत मौर्य

चित्र
संतोष कुमार  मिर्जापुर। लालगंज विकासखंड के सामने कान्वेंट स्कूल में स्नातक एमएलसी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य से जानकारी प्राप्त हुआ कि मैं आजमगढ़ का मूलनिवासी हुँ। लेकिन प्रॉपर बलिया में रहता हूं और बनारस से लेकर मिर्जापुर तक कुल मिलाकर आठ जिले का एमएलसी प्रत्याशी हूं और मैं अपने सभी जिलों में प्रचार के दौरान लोगों से मिलने का काम कर रहा हूं। इसी क्रम में लालगंज में भी आकर अपने सहयोगी साथियों के साथ बैठकर चुनाव प्रचार पर चर्चा करते हुए कमेटी का गठन किया। गया जिसने गांव-गांव जाकर हर एक वोटर साथी से मिलने का काम किया जाए और वादा किए कि मैं चुनाव जीत कर जाऊंगा और सभी बेरोजगारों के लिए भारत सरकार से मांग करेंगे जैसे कि शिक्षा सर्विस न्यायपालिका कार्यपालिका में बराबर प्रतिनिधित्व दिया जाए। शिक्षा निशुल्क किया जाए जिसमें सभी गरीब परिवार के बच्चे एवं बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर सकें।

कोरोना के चौथे चरण में छह दिवसीय डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया

चित्र
..ढूंढे जायेंगे सर्दी, जुकाम, खांसी और सांस के मरीज? वशिष्ठ मौर्य  देवरिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना के संभावित मरीजों का पता लगाने के लिए चौथे चरण में छह दिवसीय डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया जायेगा है। सर्वे कार्य के लिए आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहित इस बार नगर पालिका और नगर पंचायत के सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि चौथे चरण का सर्वे मंगलवार से प्रारंभ होगा जो 30 नवम्बर तक चलेगा। अन्य प्रदेशों में दोबारा बीमारी बढ़ने के कारण सर्वे कराया जा रहा है। इस दौरान सर्वे टीम घर-घर जाकर सर्दी, जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को चिन्हित करेंगी। 9 निकायों के 161 वार्डों में डोर-टू-डोर सर्वे किया जायेगा।  उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्हें सर्दी, जुकाम, खांसी अथवा सांस लेने में तकलीफ है वह सर्वे टीम को अवगत कराएं। सर्वे सर्विलांस टीम की निगरानी में किया जायेगा। संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी सूची विभाग को दी जाएगी ताकि उनके नमूने लिए जा सकें। यही नहीं, कोरोना के संभावित मरीजों के पड़ोसियों का मोबाइल नंबर भी टीम को जुटाना है। प्रत्येक दिन सुबह आठ से दोपहर तीन ब

अनुज साहू को मिला साहित्यश्री पुरस्कार

चित्र
बच्छराज सिंह मौर्य  फतेहपुर (हथगाम)। नगर में विभिन्न आयु वर्ग के कवियों एवं शायरों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है जो किसी भी नगर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। इसी क्रम में युवा कवि और शायर अनुज साहू शम्स को उनकी रचनाओं के लिए उत्तराखंड की ओर से साहित्यश्री सम्मान से नवाजा गया है। बुलंदी जज्बात ए कलम संस्था उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में हिंदी साहित्य को समृद्ध करने में अपने लेखन से उत्कृष्ट योगदान करने हेतु हथगाम निवासी पत्रकार राकेश साहू के पुत्र अनुज साहू शम्स को साहित्यश्री से सम्मानित किया गया।  यह सम्मान संस्था के संस्थापक डॉक्टर विवेक बादल बाजपुरी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने प्रदान किया। पुरस्कार पाने के बाद हथगाम आए युवा कवि एवं शायर शम्स हथगामी को बधाई दी गई। बधाई देने वालों में कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी, डॉ वारिस अंसारी, समीर शुक्ला, शिवम् हथगामी, राजेंद्र कुमार यादव, शिव सिंह सागर, वसीक सनम, शोएब खान, जीशान इलाहाबादी, शैदा मुवारवी, तौकीर गाजी, अहमद रियाज, नीलेश मौर्य, सफी हंबल, श्रवण लोधी, विजय हथगामी, उमाकांत मिश्र, प्रदीप सिंह च

...ये देख यू पी पुलिस का तमाचा? -डॉ सीमा

चित्र
काहे कैला हो बाबूजी दुरंगी नीतियां? गाने पर आधारित बेटा बेटी समान परवरिश अक्षता कुशवाहा  लखनऊ। समान शिक्षा व छेड़खानी पर नुक्कड़ नाटक *दुरंगी नीतियां* को डॉ सीमा मोदी व टीम ने सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी की तरफ से प्लासियो मॉल गोमतीनगर विस्तार में प्रस्तुत किया। उ प्र के मुख्य मंत्री  द्वारा घोषित स्त्री सुरक्षा एवं स्वाभिमान को समर्पित योजना " मिशन शक्ति" के प्रसार हेतु प्रसिद्ध रंग एवं समाज सेवी संस्था सृजन शक्ति वेल्फेयर सोसाइटी के अंतर्गत प्रसिद्ध रंगकर्मी अभिनेत्री व समाजसेविका डॉ सीमा मोदी ने अपनी टीम के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन लखनऊ के प्लासियो मॉल में किया। जेहि कोखे बेटा जनमल वही कोखे बिटिया दुरंगी नीतियां दुरंगी नीतियां नाम से खेले गये नाटक में घर पर बेटा बेटी के समान परवरिश समान शिक्षा के लिए कहानी में भाई व बहन के घरेलू नोजझोक में पापा द्वारा बेटी की पढ़ाई बन्द कर दिया जाता है जिसमे माँ इसके विरोध में खड़ी होती है जब तब भाई व पापा और भाई को गलती का एहसास होता है और बेटी की पढ़ाई शिक्षा आगे बढ़ती है।  कालेज जाने वाली लड़की ,महिलाएं या बच्चियों के साथ होती छेड़खानी व इसक

सड़क, बिजली और विकास का भ्रम!

चित्र
विकास का मसीहा बनकर राज कर रही सरकार? मंजुल भारद्वाज भूमंडलीकरण के बाद हर सरकार सड़क बनाने और हर घर तक बिजली पहुँचाने का महान कार्य कर विकास की माला जप रही है. पर सरकार सड़क और बिजली पर इतना ज़ोर क्यों दे रही है? क्या सरकार पूरी सच्चाई और ईमानदारी से जनता की भलाई कर रही है? उसका सीधा जवाब है नहीं और उसके मुख्य कारण हैं. निजीकरण भूमंडलीकरण का प्राण है. इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी जिसको मूलभूत ढ़ांचा कहते हैं का विकास अनिवार्य है. जिसका मतलब है सड़क और बिजली. सड़क निर्माण लाभ की मलाई है. सड़क निर्माण निजी कम्पनियों के मुनाफ़े की खान है. सरकार अपनी सहभागिता का ढोंग करती है पर सारा खेल निजी कम्पनियों का है . सड़क बनाने का ठेका नेताओं के लिए कुबेर की खान है. इसलिए संसद में सबसे पहले यह आंकड़ा छाती ठोंक कर दिया जाता है की सड़क बनाने की रफ़्तार क्या है. सड़क बनने के बाद टोल टैक्स जनता की सरेआम लूट है. असल मकसद सड़क निर्माण का है, देश की सम्पदा को जल्दी से लूटना! बिलकुल वैसे ही जैसे अंग्रेजों ने भारत में रेल का जाल बिछाया था. जनता का विकास सरकार को करना था तो सरकार बताये कितने सरकारी स्कूल खोले गए कितने सरकारी अस

अखिलेश यादव से मेरा कोई मतभेद नहीं -शिवपाल यादव

शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान आगामी चुनाव 2022 में शिवपाल यादव करेंगे भतीजे अखिलेश से गठबंधन प्रियंका पांडे  लखनऊ. समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अलायंस करेंगे. हमारा संगठन 75 जिलों में पूरी तरह तैयार है. जबकि हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की होगी. इसके अलावा हम अन्य पार्टियों के साथ भी अलायंस करेंगे. उन्‍होंने यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, बेरोजगार, नौजवान सब परेशान हैं. जबकि नोटबंदी का दर्द अब तक लोगों को झेलना पड़ रहा है. यही नहीं, भ्रष्टाचार बढ़ा है और लोगों के काम सरकारी कार्यालयों में नहीं हो पा रहे हैं. वहीं उत्‍तर प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है, तो राज्य सरकार का अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है. इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे को लेकर कहा था कि अखिलेश यादव से मेरा कोई मतभेद नहीं है. 2022 यूपी के विधानसभा चुनाव में अगर हमें सम्मानजनक सीटें मिलीं

फतेहपुर प्रेस क्लब डीएम से मिलकर मुकदमा वापस लेने की मांग

चित्र
  बच्छराज सिंह मौर्य    फतेहपुर। फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी फतेहपुर सजीव सिंह से मिलकर पत्रकारों पर लादे गए मुकदमे वापस लेने की मांग पत्र दिया। प्रेस क्लब केपत्रकारों ने फतेहपुर प्रेस क्लब कार्यालय सिविल लाइन में एक बैठक की जिसमें पत्रकारों पर एफ आई आर की कार्रवाई पर कड़े शब्दों में निंदा की और आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद सभी पत्रकारों ने जिला अधिकारी संजीव सिंह से मिलकर पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज वापस लेने की मांग की और पत्रकारों ने यह भी कहा कि यदि एफ आई आर वापस नहीं होती सभी पत्रकार लखनऊ पहुंचकर उचित ढंग से मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात को रखेंगे और यदि मुकदमा वापस ना हुआ तो पत्रकार प्रदर्शन व धरना भी देंगे। इस अवसर पर फतेहपुर प्रेसक्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला हरीश शुक्ला प्रमोद श्रीवास्तव दीपक अग्निहोत्री परवेज आलम अमन गुप्ता शोएब खान नफीस अहमद परवेज आलम दीपू अजय प्रताप आदि जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे।

सम्राट अशोक क्लब के तत्वाधान में मनाया गया शिलालेख महोत्सव

चित्र
धूम धाम से मनाया गया अशोक सम्राट शिलालेख समारोह संतोष कुमार  मिर्जापुर। अहरेवरा थाना क्षेत्र के नीलगिरी भंडारी देवी पहाड़ी पर अशोक क्लब अहरेवरा कमेटी अध्यक्ष सुशीला वर्मा के देखरेख में मनाया गया। सम्राट अशोक शिलालेख महोत्सव जिसमें मुख्य अतिथि सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ सच्चितानंद मौर्य रहे।  यह शिलालेख समारोह 3 सालों से लगातार मनाया जा रहा है। 2300 सौ साल पहले सम्राट अशोक द्वारा शिलालेख करवाए थे। इसकी खोज कनिंगम साहब ने किया था। सम्राट अशोक क्लब के लोगों द्वारा प्रचारित प्रसारित करने हेतु सम्राट अशोक के जीवन के बारे में उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दी गई और उनके गुण ज्ञान सभी का जानकारी दिया गया। जिस में उपस्थित लालगंज से राजेंद्र प्रसाद मौर्या, रमेश कुमार मौर्या, प्रदीप कुमार मौर्या, बृजेश कुमार मौर्या और अन्य क्षेत्रों से सुनीता मौर्य समेत बहुत से महिला पुरुष उपस्थित रहे।

छात्राओं को जागरूक करता मिशन शक्ति

चित्र
वेबीनार की सार्थकता के विषय में एक संगोष्ठी का आयोजन कार्यालय संवादाता  फतेहपुर ।  बाबा साहब भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत सितार विभाग के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता ईश नारायण द्विवेदी एसोसिएट प्रोफेसर एमजीपीजी कॉलेज फतेहपुर थे। उन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य द्वारा महिलाओं को जागरूक किया।  छात्राओं को महिला सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी। 18 नवंबर से 25 नवंबर तक कोविड-19 जागरूकता सप्ताह एवं यातायात नियम जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की संचालक डॉ शकुंतला डॉ भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय फतेहपुर प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग थीं। 19 नवंबर से 25 नवंबर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वावधान में डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर संगीत गायन के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा

पीड़ित बुरी तरह डरा हुआ है और प्रसाशन से अपनी जान माल के  सुरक्षा की मांग

चित्र
दबंगों की दबंगई से भयभीत परिवार घर छोड़ने को मजबूर दोषियों के खिलाफ नही हो रही कोई कार्यवाही संजय मौर्य  कानपुर। कोविड-19 के चलते कानपुर प्रेस क्लब के वार्ता हाल को सेनिटाइज़ कराकर तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का ध्यान रखते हुए पीयूष कुमार द्वारा एक वार्ता की गई। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वह 117-एस/एस बर्रा 7 थाना बर्रा का निवासी है तथा धोबी जाति का है। विगत 14 नवम्बर को लगभग 10-45 रात को मोहल्ले के दबंग रवि शर्मा, दिलीप शर्मा, व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ नशे में धुत उसके आटो में आग लगाने का प्रयास करने लगे, जिसका विरोध करने पर जाती सूचक गलियों की बौछार कर दी, घर में घुस कर परिवारी जनों से मार-पीट करने लगे। तुम नीचों को यहाँ से निकाल कर ही दम लेंगे। रात में ही रिपोर्ट लिखाने के लिए गया तो सुबह आना कह कर टाल दिया।  दबंगो द्वारा धमकी दी गई कि यदि थाना पुलिस किया तो तुम्हारे आटो को जला कर तुम सबको तेज़ाब से दिन दहाड़े नहला देंगे। पीड़ित बुरी तरह डरा हुआ है और प्रसाशन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा है।

ज्योति बाबा का प्रदूषण जुआ व नशा मुक्त के दीप जलाने का संकल्प 

चित्र
कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पटाखा मिटाओ बेटी बचाओ अभियान पुनिता कुशवाहा  कानपुरl भारत की खुशहाली के लिए ज्योति बाबा ने इस बार दीपावली पर्व पर पटाखा, प्रदूषण, कुपोषण, कोरोना, जुआ व नशा मुक्त के दीप जलाने का सभी धर्म साधकों से आव्हान किया l इन कुरीतियों के कारण मातृशक्ति व बच्चों के साथ बुजुर्गों को सबसे ज्यादा शारीरिक मानसिक व आर्थिक पीड़ा सहनी पड़ती हैl यह बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पटाखा मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत के ई एम हॉल फूलबाग के सामने आयोजित नमस्कार बाल मानव श्रृंखला के समापन पर ज्योति बाबा ने कहीं l ज्योति बाबा ने आगे कहा की दीपावली पर्व स्वच्छता सफाई स्वास्थ्य हरियाली के साथ असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देती हैl जुआ नशा से दूर रहकर घर परिवार बच्चों के साथ हंसी-खुशी गणेश लक्ष्मी का पूजन कर शांति समृद्धि और प्रेम बढ़ाएंl श्री बाबा ने बताया कि हम खुशियों में पटाखे छुड़ाने के विरुद्ध नहीं हैंl इस बार कोरोना काल के चलते जहां पिछले वर्ष वायु प्रदूषण और पटाखे के कारण ए क्यू आई 800 अंक तक पटाखों व प्रदूषण के चलते पहुंच कर अस्थमा रोगियों के साथ ब

आज भी नगर निगम एवं जल कल कर्मचारी की समस्या का हल नहीं -शशिकुमारमिश्र

चित्र
वेतन, पेंशन, बकाया का भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें सरकार    थानेश्वर मौर्य लखनऊ। नगर आयुक्त एवं सभी अपर नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष को संगठन द्वारा इस पत्र के माध्यम से 28 अक्तूबर को शशिकुमारमिश्र अध्यक्ष नगर निगम एवं जल कल कर्मचारी संघ ने अनुरोध किया गया था। जिसमें एक सप्ताह में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कहा गया था। परन्तु है कि अभी तक सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के बकाया भुगतान व पेंशन आदि की समस्या का हल नहीं निकल सका, और न ही अभी इस माह विदाई समारोह ही अभी हो पाया। पुनः आगे किसी तिथि हेतु आदेश अपर साहब द्वारा जारी हुए है।  विदाई समारोह हेतु नगर निगम प्रशासन को समय मिल जाय, तब जानिए। यहाँ केवल यह व्यवस्था आप सभी के साथ सेवानिवृत्त पर हो तो कैसा लगेगा। उस कर्मचारी की पीडा व दर्द को जिसने अपने जीवन के स्वर्णिम दिन इस संस्था को दिए 35/40 वर्ष से अधिक सेवा करने के बाद आज वह कर्मचारी दर दर भटक रहा। भीख माँग रहा। बहुत ही शर्म की बात है कि संगठन के द्वारा कई बार अनुरोध करने के बाद आज दीपावली के त्यौहार पर भी कर्मचारियों की समस्याओं पर कोई सकारात्म

नारी शिक्षा के बिना समाज अधूरा -नूपुर श्रीवास्तव

चित्र
‘शिक्षा’ स्त्री का अधिकार व ‘इज़्ज़त’ स्त्री का गहना कार्यालय संवाददाता लखनऊ। एडमिरा मिसेस इंडिया आइकोनिक पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित नूपुर श्रीवास्तव का कहना है की समाज के हर क्षेत्र में औरत का शिक्षित होना बहुत जरूरी है क्योकि ये न सिर्फ औरत का अधिकार है बल्कि उसकी पहचान मजबूत करने का एक जरिया भी है। पेशे से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात नूपुर ने बताया की वे शिक्षा के क्षेत्र में नारी शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहती हैं क्यूंकि नारी हमारे समाज का अभिन्न अंग है जिसके बिना समाज अधूरा है। हालाँकि उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से शिक्षा निति में बदलाव को लेकर असहमति जताई। नूपुर जी ने बताया की बचपन से ही उन्होंने पढ़ाई के साथ साथ नृत्य का प्रभाकर किया और कत्थक में महारत हासिल की। सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का सपना मन में लिए उन्होंने स्कूल के समय से ही अपने सौंदर्य पर धयान देते हुए इसकी तयारी की। हाल ही में उन्होंने कोहिनूर यूपी अचीवमेंट अवार्ड जीता।  स्त्री के पहनावे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की आज समाज को अपनी मानसिक स्थिति में बदलाव लाने की जरुरत है। ये

महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक मुहीम

चित्र
अंकित शुक्ला उन्नाव। सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना द्वारा विगत माह से चलाई गई मुहिम दहेज प्रथा का अंत कब के अंतर्गत हम गांव गांव जाएंगे दहेज प्रथा भगाएंगे के तहत आज विकासखंड सिकंदरपुर करण की ग्राम पंचायत मसवासी के मजरा दुर्गन खेड़ा में एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन दुर्गन खेड़ा के सुरेश आशीष और विजय के नेतृत्व में किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को दहेज प्रथा का अंत कब की मुहिम के बारे में संस्था अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कन्या पक्ष से हम सभी को दान स्वरूप जो भी मिले उसे स्वीकार करना चाहिए। यदि वर पक्ष हम से सौदागर के शादी करते हैं तो वह दहेज की श्रेणी में आता है। श्री पाल के संबोधन से उपस्थित जनमानस इतना मंत्रमुग्ध हुआ कि सभी लोगों ने एक स्वर में दहेज न लेकर के बिना दहेज की शादी करने के लिए हामी भरी। जिनमें से मंच पर आकर सुरेश पिंकी रावत मोहित रजत सुजीत नितिन सुमित ने आकर के घोषणा की कि मैं अपनी शादी में दहेज न लेकर के दान स्वरूप जो भी मिलेगा उसे स्वीकार करूंगा। परिचर्चा गोष्ठी के बाद ग्रामीणों के द्वारा एक दहेज विरोधी जन जागरूकता रैली भी गांव में न

लक्ष्मण का रोल कर रहे रजनीश को कट्टा की घमकी

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में विगत 14 वर्ष से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 5 नवम्बर से 9 नवंबर 2020 तक भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है।  कल देर रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर रामलीला का मंचन चन्द्र नगर पार्क में चल रही थी, मंच पर एम एल सी लाल सिंह तोमर, सपा विधायक इरफान सोलकी राम व सीता की आरती किया, फिर मंच से सम्बोधित करके नीचे उतरे, उसी दौरान चेजिग रूम में कुछ आराजक तत्व घुस आये व लक्ष्मण का रोल करने वाले रजनीश त्रिपाठी के साथ अभद्रता करने लगे, जिस पर उन्होंने लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा को बुलाने को कहा तो एक व्यक्ति ने अपने साथी से कट्टा निकालने को कहा, कट्टा को तुरंत लोड कर लक्ष्मण का रोल कर रहे रजनीश को घमकी देने लगे । जब तक कमेटी के लोगों को सूचना होती, तब तक वह भाग गये। इस बाबत लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि वह 14 वर्ष से रामलीला कराते आ रहे हैं, क्षेत्र के कुछ लोग हर साल रामलीला का विरोध करते आ रहे हैं, लेकिन कल रात बांदा के कलाकार रजनीश त्रिपाठी के साथ अभद्रता किया व पूरे कमेटी को देख

जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का राजीव गांधी पुरस्कार वितरण

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर। महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में ‘‘राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय समान्य ज्ञान प्रतियोगिता‘‘ के पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी संख्या में सफल हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। तिलक हाल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एवं कानपुर प्रभारी अंशुल तिवारी व पूर्व सांसद राकेश सचान की माजूदगी में प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि राजीव गांधी समान्य ज्ञान प्रतियोगिता द्वितीय चरण की सफलता के लिए कॉंग्रेस जनों ने अथक प्रयास किया है और यह संतोष की बात है कि प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपने देश के महापुरुषों के व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। बल्कि नई पीढ़ी में अपने महापुरुषों के प्रति और अधिक जानकारी अर्जित करने की लालसा भी पैदा हुई। " alt="" aria-hidden="true" /> समारोह के मुख्य अतिथि कानपुर प्रभारी  अंशुल तिवारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य ही थ