प्रदेश में 9 वां स्थान लार सीएचसी को  मिला

लार सीएचसी को ईनाम के रूप में अस्पताल को डेढ़ लाख रुपया मिलेगा!


नागेंद्र कुशवाहा 


देवरिया। जिले के भारत सरकार के कायाकल्प एवार्ड योजना के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लार को प्रदेश में 9 वां स्थान मिला है। प्रदेश के 57 जिलों के 105 सीएचसी के मानकों की जांच में लार को यह उपलब्धि मिली है। जबकि बरहज सीएचसी ने 31 वां स्थान हासिल किया है। लार सीएचसी लगातार दूसरे साल इस योजना में अपना स्थान बनाया है।


सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने को भारत सरकार द्वारा हर साल कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न मानकों पर अस्पतालों की प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा जां किया जाता है। जिले में फरवरी में डॉ मुस्तफा व डॉ कमलेश के नेतृत्व में आई टीम ने सीएचसी लार को भी विभिन्न मानकों पर जांच, परख की थी। इसके बाद जून महीने में डॉ तनवीर व डॉ क्षितिज पाठक की टीम ने अस्पतालों को सात निर्धारित मानकों के तहत जांच किया था। अधिकांश मानकों पर खरा उतरने के चलते कायाकल्प एवार्ड योजना वर्ष 2019-20 में लार सीएचसी को प्रदेश में 9 वां स्थान मिला है।


मानकों की जांच में अस्पताल को 81 अंक मिला है। इस अस्पताल को वर्ष 2018-19 में प्रदेश में 11 वां स्थान मिला था। जबकि जिला अस्पताल को 22 वां और जिला महिला अस्पताल को 29 वां स्थान मिला था। इस बार लार सीएचसी को 9 वां स्थान मिलने पर ईनाम के रूप में अस्पताल को डेढ़ लाख रुपया मिलेगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण