पूंजीपतियों को कृषि उपज की जमाखोरी की खुली छूट -आप

पियाज़ की माला पहन कर 'आप' ने किया प्रदर्शन


प्रितपाल सिंह


लखनऊ। बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालो पर प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इस मौके पर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौपा।



आप पार्टी का मानना है की महामारी और बेरोज़गारी का दंश झेल रही आम जनता को राहत देने के बजाय सरकार उनकी जेब में डाका डालने का काम कर रही है इन हालातों के जिम्मेदार मोदी सरकार द्वारा उठाये गए कुछ बेहद जन वरोधी कदम हैं। जिनमे से सबसे प्रमुख है हाल ही में पास हुआ कृषि बिल जो देश की पूरी कृषि अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक है।



इस बिल ने पूंजीपतियों को कृषि उपज की जमाखोरी की खुली छूट दे दी है जिसका सीधा शिकार किसान हुआ है और इन पूंजीपतियों के माध्यम से बिकने वाली कृषि उपज आम उपभोक्ता तक बेहद महंगी हो कर पहुँच रही है।


कृषि बिल जो देश की पूरी कृषि अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक -आप


मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के लिए किसानों से सस्ते में अनाज, दाल और सब्जी आदि खरीद के जमा करके उसको बाजार में महंगे दामों में बेचने की खुली छूट दे दी है। देश के आम लोगों के साथ बड़ा धोखा किया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण