कैंसर पीड़ित लोगों के प्रति जागरुकता अभियान

हस्त कला एवं कैंसर पीड़ित लोगों के प्रति जागरुकता अभियान 


अंकित शुक्ला


उन्नाव। कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय उन्नाव सिविल लाइन 2 में सरकारी स्कूल में जन आरोग्य मेला का हस्त कला का शिक्षको ने तरह तरह के हस्त कला का तरीका सिखाया और कैंसर पीडित लोगो के प्रति जागरूकता का अभियान चलाया और हस्त कला में कयी प्रकार के हस्त कला से व्यपार करने का भी तरीका बताया जो की कम पैसो से व्यपार सुरु करने का तरीका बताया।" alt="" aria-hidden="true" />


और स्कूल की प्रिंसिपल सबाना बानो ने कहा इस कोरोना काल मे लोगो से मेरी एक बिनती है कि जब तक ये कोरोना जैसी महामारी चल रही तब तक सोसल डिक्टेस्टिंग और मास्क अवस्य लगाए मुख्य रूप से सुनीता यादव, सीमा देवी, आभा मिश्रा, अनिता और सभी अभिवावक उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?