घटिया आवास को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए

जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति?

संतोष कुमार


मिर्जापुर (विन्ध्याचल)। सिटी विकास खण्ड के ग्राम सभा महुआरी कला कोल व मुसहर बस्ती की उग्र महिलाओं व पुरूषों ने मुख्य विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी मुर्दाबाद के जमकर नारे *ग्राम प्रधान- ग्राम विकास अधिकारी चोर है के नारे लगाएं। शनिवार को ग्राम सभा की आक्रोशित महिलाओं व पुरूषों ने मानक के अनुसार आवास व शौचालय न बनाए जाने से जमकर नारेबाजी कर बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा हम लोगों से विड्राल फार्म भरवा कर आवास के पैसे निकलवा कर स्वयं से घटिया किस्म का आवास निर्माण कराया गया है।


किसी भी आवास में ना दरवाजा लगे हैं ना ही खिड़की, महीनों पहले बना आवास बनते ही जर्जर हाल में हो गया है। लाभार्थियों ने बताया की किसी भी आवास में अंदर से न प्लास्टर किया गया है ना ही जमीन बनाए गए हैं और 10×1 अनुपात में सीमेंट बालू मिश्रण कर जुड़ाई और प्लास्टर किया गया है जिससे प्लास्टर टूटकर जगह-जगह गिर रहे हैं।



दीवाल के कुछ हिस्से एक ईंट की दीवार बनाकर खानापूर्ति कर दिया गया है। प्रधान प्रतिनिधि जितबहादुर पाल से कई बार शिकायत के बावजूद भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर मुंह मोड़ रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र देकर घटिया किस्म के आवास व शौचालय जांच की मांग की थी लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं से बनवाए गए आवास में रहने से परिवार डर रहा है कि हालात कब आवास मलबे में तब्दील हो जाए जिसको लेकर दुर्घटना की आशंका से आवास में रहन सहन नहीं कर रहे हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अगर हम लोगों की तत्काल सुनवाई नहीं होती है तो ब्लॉक मुख्यालय जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आमरण अनशन देने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर कलेट्टर बुधिराम राकेश नन्दू वकील कुने सुभाष सुरेश नान्हक सुनमुन सुम्मारू राजू बुद्धू मंजू संगीता देवी रेखा देवी बुधनी पतरकी देवी प्रमिला दुखनी देवी रीना प्रमिला दीप देवी रजवंती आदि रहीं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण