देना है सम्मान तो मास्क पहनना है अनिवार्य- मंडलायुक्त

“कानपुर को जगाना है, कोरोना को भागना है”

संजय मौर्य 


कानपुर। मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में *“जागरूक कानपुर”* कोरोना जागरूकता अभियान चलाए जाने के तहत अधिकारियों, व्यापारियों, उद्यमियों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।



मंडलायुक्त ने कहा है कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को रोकने हेतु अब तक जागरूकता, सजगता एवं धैर्यता के साथ मेहनत किया गया है, इसमें सबकी सहभागिता रही है। जो अत्यन्त प्रशसनीय है। उन्होंने कहा कि कानपुर जनपद में पिछले महीने में कोरोना संक्रमण बीमारी के लक्षण वाले व्यक्ति अधिक मिल रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर सोच व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अथक परिश्रम और कानपुर की जनता के भरपूर सहयोग से हम सफल हुए और पिछले 10 दिनों में एक बेहतर स्थिति में आए हैं। इसकी निरन्तरता हम सबको मिलकर आगे भी बनाये रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि एक से डेढ़ महीने में बहुत जागरूक रहना होगा क्योंकि आगे आने वाले त्योहारों में बहुत ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित होते हैं, यदि इसमें एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित होगा, तो वह और लोगों में संक्रमण को फैला सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सजग रहने की जरूरत है। 


मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है, मास्क पहनने से 80 प्रतिशत सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम, बुखार आदि प्रकार के लक्षण मिले तो स्वयं को आइसोलेट करें और तत्काल समय से कोरोना की जाॅच करवाएं। उन्होंने कहा कि मास्क किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनना आवश्यक है, इससे खुद के साथ सामने वाले व्यक्ति को भी सुरक्षित रख सकते हैं।


कोरोना वायरस की लड़ाई में सभी लोग आगे बढ़कर कदम से कदम मिलाकर सहयोग करें और लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करें। ताकि आने वाले दिनों में और अधिक बेहतर परिणाम परिलक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के जागरुकता के प्रति अपनी संतुष्टि के लिए व आत्म सम्मान के लिए कार्य करे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की दिन रात की लगन व मेहनत के प्रभाव का भी असर रहा है कि जिला प्रशासन व लोगो के सहयोग से आज हम कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने में एक अच्छी स्थिति पर आए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर को विकास कार्यो के साथ-साथ विरासत को आगे लेकर चलना है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा है कि “कानपुर को जगाना है, कोरोना को भागना है”


" alt="" aria-hidden="true" />


“कानपुर हमारा है-कोरोना को हराना है”


" alt="" aria-hidden="true" />


कोरोना जागरूकता अभियान में सभी लोग मिलकर आगे आये और इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करे। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी महानुभावों को कोरोना से बचाव व जागरुकता के लिए शपथ दिलाई। केडीए उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने कहा कि हम लोग ऐसे समय से गुजर रहे हैं, जिसमें सब लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है और अधिक से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जागरूक करना हम सभी लोगों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस दो गज की दूरी से ज्यादा नहीं पहुंच पाता, इसलिए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो गज की दूरी बनाकर रखें जाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए और सजगता व सतर्कता के साथ रहे, यदि किसी भी व्यक्ति में कोविड के कोई लक्षण महसूस होते है, तो तुरन्त डॉक्टर से मिलकर इसका इलाज कराएं। मास्क के प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखें और मास्क को बार-बार छूयें नही। मास्क की सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव में सभी लोगों की सहभागिता होना बहुत जरूरी है।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बसंत लाल ने भी कोरोना संक्रमण बचाव हेतु जागरूकता संदेश देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य और मंशा है कि एक-एक व्यक्ति तक यह जागरूकता संदेश पहुंचे और इस जागरूकता अभियान में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले, जिससे कोरोना जैसी संक्रमण की महामारी से सभी लोग बच कर सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम का संचालन सुधांशु राय एवं कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बसंत लाल ने किया। इस अवसर पर केडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बसंत लाल संबंधित अधिकारीगण एवं डॉक्टर, व्यापारी, संगठन, स्वयंसेवी संगठन उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?