बिजली विभाग ने किया गरोबो को परेशान...

करोना से जनता परेशान

पूरे गांव की लाइट काटी जा रही है..


संतोष कुमार 


मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज चौकी बरौंधा पावर हाऊस के कर्मचारियों ने गरीबों को परेशान कर दिया है और पूरे गांव की लाइट काटी जा रही है आज के कुछ दिन पहले मटिखना पहड़ी की लाइन काटी गई थी।दिघुली कोल पहरी की लाइन काटी जा रही है यहां के संविदा कर्मचारियों द्वारा पब्लिक से मनमानी पैसे वसूलते हैं लाइट कनेक्शन धारी से बिल का पैसा 10,000 हजार लिया जाता है। तो दो-तीन हजार का रसीद दिया जाता है ऐसी कई लोगों के साथ किया गया है इस करोना महामारी में सरकार पब्लिक को गल्ला दाल चीनी जीवन यापन करने के लिए निशुल्क दे रही है।


बिजली विभाग के कर्मचारी गण अपनी सरगई से बिजली की पुरे गांव की कनेक्शन पोल से काट दे रहे हैं। इस समय गवर्नमेंट के माध्यम से मिट्टी का तेल भी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोग अंधियारो में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अंधियार होने की वजह से साप बिच्छू तमाम जंतु जानवरों की चपेट में लोग आ जा रहे हैं हम प्रयाग एक्प्रेस न्यूज़ चैनल के माध्यम से योगी सरकार एवं मोदी सरकार से अपील करना चाहते हैं।


 


कि हम गरीबों को बिजली दिलाया जाए अन्यथा हम गरीब लोग रोड जाम तहसील जाम जिला जाम प्रदेश जाम आन्दोलन करेंगे हम गरीबों के कोई रोजगार नहीं है। हम सब अपना जीवन जिलाए कि बिल जमा करें बिजली बिभाग के कर्मचारी धमकी देते है। तुम लोगों की कूर्की कर लिया जायेगा आज बरौधा पावर हाउस के सबिदा कर्मचारी कन्हैया लाल मथुरा पंडित राजकुमार बिन्द कमलेश बिश्वकर्मा अन्य कर्मचारी थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?