आशाओं की भूमिका अत्यंत उपयोगी

परिवार नियोजन एवं गर्भपात में आशा संगिनी की भूमिका में सराहनीय कदम 


कार्यालय संवाददाता 


लखनऊ। सॉझा प्रयास कार्यक्रम दो अंतर्गत पं.जी.बी पंत ग्राम्य विकास अध्ययन संस्थान ने ग्रामीण समाज से जुडी आशाओं और आशा संगिनी के साथ परिवार नियोजन एवं गर्भपात समस्याओं का संचालन कर रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न स्वास्थ केन्द्रो एवं पंचायत से जुडे लोगो का सहभागिता पर बिशेष बल दिया जा रहा है। आजकल कोबिद 19 का समाज में स्वास्थ सेवाओं एवं सामाजिक सेवाओँ पर प्रतिकूल असर पड रहा है।


इस परिस्थिति में ग्रामीण समाज से जुडी महिलाओ एवं अन्य लोमो का विशेष योगदान प्रशिक्षित होता है। परिवार नियोजन एवं गर्भपात सेवाओ जैसे मुद्दों कं लिए समाज में आशाओं की भूमिका अत्यंत उपयोगी है । लखनऊ जिले कं सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कं प्रशिक्षण सभागार में आशा संगिनी को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया गया।



प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आशा संगिनीयों को परिवार नियोजन एवं सुरक्षित गर्नसमापन जैसे यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से जुडे मुद्दों पर जागरूक करना है ताकि वे अपने क्षेत्र की महिलाओं को इन सुविधाओं कं बारे में सटीक जानकारी दे सकें। इस प्रशिक्षण में 9 आशा संगिनी ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को दो गज की शारीरिक दूरी कं हिसाब से बैठा कं प्रशिक्षण का संचालन किया गया। ट्रेनिंग में डॉ अंशुमान श्रीवास्तव (एम० ओ० आई० सी०) एवं प्रशांत जो (बी० स्री० पी० एम०) मौजूद थे।


इस अवसर पर डॉ अंशुमान श्रीवास्तव ने आशा संगिनी को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कोबिड  19 की बिकट परिस्थिति में आप लोगो की भूमिका अत्यंत सराहनीय है। बिशेष रूप से स्वास्थ जैसे मुददे पर प्रशांत जो ने आशा संगिनियों से आग्रह किया की ट्रेनिंग में गिली आवश्यक जानकारी को बाकी आशा लोगों से भी साझा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित गर्भपात जैसी सुविधा को बेझिझक ले सकें। इस ट्रेनिंग कं दौरान संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी आकांक्षा एवं सहायक निदेशक अभिनव पाण्डेय उपस्थित थे। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?