पुलिस उत्पीडन के खिलाफ आई जी से मिला राष्ट्रीय विकलांग पार्टी

संजय मौर्य 


कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल विकलांग उत्पीडन को लेकर आई जी जोन से मिल कर पुलिस उत्पीडन के शिकार विकलांग सुदीप यादव व महिला रूबी सोनकर की रिपोर्ट दर्ज करने, थानो में सम्मान जनक व्यवहार करने व रैम्प की व्यवस्था करने की मांग की |



राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने आई जी से कहा की विकलांगो व महिलाओं का उत्पीडन बढता जा रहा है | थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज हो रही है | विकलांग व्यक्तियों को थाने से अपमानित करके भगा दिया जाता है|


थानो में सम्मान जनक व्यवहार, रैम्प की व्यवस्था हो -वीरेन्द्र कुमार


कन्नौज के विकलांग सुदीप यादव का पुलिस उत्पीडन व कानपुर नगर बरसायतपुर निवासी महिला रूबी सोनकर के साथ परिवारिकजनो ने मारपीट गाली गलौज व जान से मारने का प्रयास किया और घर छोड़कर भाग गये| पुलिस 22 दिन से रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है| वहीं कन्नौज निवासी विकलांग सुजीत यादव के साथ सिपाही ने मारपीट किया पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रही है|


आई जी मोहित अग्रवाल ने न्याय संगत कार्यवाही का दिया भरोसा


आईजी ने सभी मामलों में कार्यवाही का भरोषा दिया है| आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, पवन राने, अनिल कुमार वर्मा, दिलिप कुमार, बंगाली शर्मा, जौहर अली, पुष्पेन्द सिह, दिनेश यादव, आदि शामिल थे|



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण