दिव्यांगजन अधिनियम के अनुपालन के लिये शासनादेश जारी
संजय मौर्य
कानपुर| दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के अनुपालन का शासनादेश जारी कर दिया है| दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन ने मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग को व गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी थानो एवं पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के बाहर दिव्यांगजन अधिकारों के बोर्ड लगाने के आदेश दिये है|ये आदेश राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा 15.6.2020 को मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन के अनुपालन जारी किया गया है|
दिव्यांगजन अधिनियम का अनुपालन कराने के आदेश की खुशी मे आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सभी पदाधिकारी व सदस्यो ने पटाखा फोड कर मिठाई व अपने घरों की छतों पर दीप जलाकर कर खुशी मनाई | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की इस शासनादेश के जारी होने से विकलांग व्यक्तियों को उत्पीडन से मुक्त करवाने में मदद मिलेगी |
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की केवल राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ही विकलांग व्यक्तियों को उनका हक व अधिकार दिला सकती है| कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अशोक कुमार, अल्पना कुमारी, दिलीप कुमार, पवन राने, बंगाली शर्मा, आनन्द तिवारी, जौहर अली,कान्ती कुशवाहा, मिनाक्षी राजपुत, शिवदेवी सिंह चौहान, ममता, आदि शामिल थे|