डिप्टी सीएम ने घाटमपुर में किया उप चुनाव का शंखनाद....
संजय मौर्य
कानपुर | सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नगर के घाटमपुर पहुँचे उनके आगमन को कहीं न कहीं उपचुनाव के मद्दे नजर देखा जा रहा हैं। आपको बता दे कि घाटमपुर से विद्यायक एवं सूबे की सरकार में मंत्री रही कमल रानी वरुण का कोरोना के चलते देहांत हो गया था। इसी कारण घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। इस सीट पर सभी सियासी दल अपने अपने प्रत्यासी उतार रहे है वही भाजपा भी किसी भी कीमत पर घाटमपुर सीट को खोना नही चाहती।
उसी के मद्देनजर भाजपा ने अपना चुनावी संखनाद का विगुल फूक दिया है। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माहौल के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र पहुंचे। मंच पर आते ही उन्होनें वहां उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया। इसके साथ ही उन्होनें 272 करोड़ की लागत से 212 किमी लम्बी सड़कों का और 71 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। चुनावी शंखनाद करते हुये वे बोले कि 2020 के उपचुनाव को लेकर तैयार रहें और भाजपा को वोट देकर कमलरानी को सच्ची श्रद्धांजलि दें। उपमुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कमल रानी वरुण अमर रहें के नारे लगवाकर की।
भाजपा की कट्दावर नेता का सम्मान करते हुए उन्होनें आनूपुर मोड़ से परास चौराहा मार्ग का कमलरानी के नाम से करने की घोषणा की। डिप्टी सीएम ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि 62 की लड़ाई में जो क्षेत्र गंवा दिए गए थे। मोदी जी के नेतृत्व में सेना ने वहां तिरंगा फहरा दिया है। उन्होने ये भी कहा कि विपक्षियों द्वारा कृषि बिल का जो दुष्प्रचार किया जा रहा है उसके झांसे में ना आएं, यह किसानों के हित में है। गेहूं का समर्थन मूल्य 2014 में 960 अब 106 फीसद बढ़ कर 1925 रुपये है। सरकार की नीतियों को लेकर उन्होंने विपक्ष पर जमकर बरसे। अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष किसानों के हितों वाली बात का दुष्प्रचार कर रहा है और जनता को गुमराह कर रहा है।