दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन...
मो . नासिर फास्ट ट्रैक कोर्ट,6 महीने में दोषियों को फांसी और परिवार को 50 लाख मुआवजे की उठाई मांग न्याय न मिला तो महिला विंग करेगी अनशन लखनऊ | प्रदेश के हाथरस जनपद में दलित बच्ची के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी की सभी इकाइयों ने पार्टी की महिला विंग के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाथरस कांड को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और धक्का-मुक्की का प्रबल विरोध के बाद सभी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार कर सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस इको गार्डन ले गई।आम आदमी पार्टी की मांग है कि मामले के परीक्षण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और 6 माह के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। योगी सरकार परिवार को सुरक्षा प्रदान करें तथा 50 लाख रुपए मुआवजा दे। आम आदमी पार्टी की महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया था,लेकिन यह भाजपा