खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता
"मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे...
संदीप मौर्य
आयोजित खेलों में बैडमिंटन राहुल ,शशांत , रिया , अपर्णा, शहनवाज, अतुल उस्मान ने प्रतिभाग किया। रस्सी कूद में दीपांशी अपर्णा एकता रूबी ,पारुल पल्लवी ने प्रतिभाग किया। दौड़ में आलोक,प्रवीण, अनुभव अर्पिता आदि कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव एवं डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता है ध्यानचंद इसके सशक्त उदाहरण है। इस अवसर पर सुखबीर सिंह, विजय आदि महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।