संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंटेलीजेंस मीडिया एसोसिएशन(IMA) ने केशव के बयान की घोर निंदा की

चित्र
प्रमुख संवाददाता  उत्तर प्रदेश | के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेतुके बयान से जहा पत्रकारों में रोष ब्याप्त है वही तमाम पत्रकार संघटनो ने भी उनके बयान की घोर निंदा की है । इसी कड़ी में इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने भी उप मुख्यमंत्री के बयान की घोर निंदा की है । उन्होंहे अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार अपनी कलम को धार दें अपने ईमान को पहचाने किसी के दबाव मे न आएं और सच्चाई को सभी के सम्मुख लाएं । पूरा उत्तर प्रदेश हिंसक दौर से गुजर रहा है कानून के रखवाले ही हत्यारे हो गए हैं । पत्रकारों को बंद करके उत्पीड़न किया जा रहा है, जान से मरवा जा रहा हैं सभी पत्रकार एकजुट होकर जनता को जगाएं । ये नेता अपने आप ही औकात में आ जाएंगे ।

अतुल कुमार सिंह को बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने किया सम्मानित....

चित्र
संदीप मौर्य   रायबरेली | प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अतुल कुमार सिंह को आज भाजपा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में गरीबो और लाचार लोगो की मदद करने को लेकर सम्मानित किया और कहा कि शहर कोतवाल अतुल कुमार सिंह के द्वारा लॉक डाउन के दौरान किया गया सराहनीय कार्य को देखते हुए बीजेपी के लोगो ने सम्मानित करने का काम किया है और शहर कोतवाल रायबरेली की जनता के आज रियल हीरो बन चुके है अगर ऐसे ही पुलिस कर्मी काम करते रहे तो लोग रियल में पुलिस को पुलिस नही पुलिस मित्र समझने लगेंगे निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि शहर कोतवाल ने लॉक डाउन के दौरान गरीबो की अपने पास से दिलखोल कर मदद की थी किसी को दवा तो किसी गरीब को राशन सबसे ज्यादा सुर्खियों में तो तब आये थे जब एक गरीब व्यक्ति अपनी पत्नी के जेवर बेच कर राशन लाने जा रहा था जब शहर कोतवाल ने पूछा तो उसने अपनी आप बीती बताई तो शहर कोतवाल उसके घर पहुचे और उसकी पत्नी से चांदी का जेवर बेचने का कारण पूछा तो उसने रो रो कर अपना दर्द बयां किया तो शहर कोतवाल ने तत्काल अपने पास से उस महिला को एक महीने का राशन मगा कर दिया और कहा कि आपको जेवर बेचने की जरूरत नही है जब

छात्रों को नशे में डालकर राष्ट्र निर्माण की बात बेमानी:-ज्योति बाबा

चित्र
संजय मौर्य   कोटपा-लॉ शत-प्रतिशत लागू कर संभव है कोरोना पर पूर्ण विजय. युवाओं को नशे के खेल में फंसाकर राष्ट्रीय खेल दिवस क्यों.? कानपुर l युवाओं की तूफानी शक्ति को राष्ट्रहितकारी व समाजोपयोगी दिशा देने में खेल अहम भूमिका निभाते हैं इसीलिए खेलो इंडिया को सफल बनाने हेतु युवा वर्ग को नशे के रोग से बचाना ही होगा, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के अंतर्गत वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक राष्ट्र के चौमुखी विकास में खेलों की भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,श्री ज्योति बाबा ने आगे कहा कि छात्रों की सकारात्मक शक्ति का क्षय नशे के कारण हो रहा है जो ऊर्जा समाज के विकास में खर्च होनी थी वह नशे के खेल में फंसकर तबाह हो रही है बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि कानपुर में कोरोना को रोकने हेतु प्रथम चरण में कोटपा- लॉ को शत-प्रतिशत सामाजिक संस्थाओं एंड मिक के सहयोग से लागू किया जाए,क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर जब कोई धूम्रपान नहीं करेगा व पान मसाला खाकर नहीं थूकेगा तब कोरोना

खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता

चित्र
"मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे ... संदीप मौर्य   बछरावां | रायबरेली राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खेलों का आयोजन किया गया । इन यूनिट के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में जैसे रस्सी कूद, बैडमिंटन, और दौड़ का आयोजन किया । एनसीसी के कैडेट, एनएसएस के स्वयंसेवक सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ विनय सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह राठौर और श्रीमती एकता गुप्ता ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे। वे खेल जगत के मसीहा एवं मां भारती के सच्चे सपूत थे। एनसीसी एवं एनएसएस के यूनिटों की ओर से खेल का आयोजन करके इस महान खिलाड़ी एवं सच्चे देशभक्त को याद किया गया है।" आयोजित खेलों में बैडमिंटन राहुल ,शशांत , रिया , अपर्णा, शहन

आज वातावरण में प्रदूषण के कारण विभिन्न बीमारियां, स्वांस कष्ट हो रहे.

चित्र
फसल अवशेष जलाना मानवता के प्रति अपराध वशिष्ठ मौर्य   देवरिया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स टेंसन योजनान्तर्गत विकास खण्ड अस्तरीय परामर्श सिमिति का हुआ आयोजन तरकुलवा विकास खण्ड सभागार में ब्लाक परामर्श एडवायजरी कमेटी का बैठक हुआ जिसकी अध्यक्षता कमल किशोर मिश्र द्वारा संचालन ब्लाक टेकिंनिकल मैनेजर विरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।  विकास खण्ड चयनित सहयोगी कृषक एवम अन्य कृषक उपस्थित रहे बैठक में सम समाजिक फसलो की जानकारी दिया गया और रबी में होने वाले फसलों के कीटनाशक विषय मे चर्चा किया गया। " alt="" aria-hidden="true" /> तकनीकी सहायक मदन यादव द्वारा फसल अवसेस प्रबंधन के साथ साथ एटीएम नन्दू लाल प्रमोद कुमार राजकीय गोदाम रामनयन कुशवाहा के साथ साथ कृषक मुन्नीलाल कुशवाहा नारद कुशवाहा छोटेलाल उपस्तिथ रहे किसान भाइयों से अनुरोध है की फसल कटाई के उपरांत पराली तथा अन्य फसल अवशेषों को कदापि न जलाएं क्योंकि:- 1. यह प्रकृति चक्र में बाधक क्रिया है जिससे आपके जमीन की उर्वरता नष्ट होती है इससे दीर्घ काल तक सतत रूप से कृषि करना असंभव हो जाएगा। 2. आप फसल अवशेष जलाकर धरती माता को

देश का किसान भाजपा सरकार से त्रस्त -प्रमोद तिवारी

चित्र
भाजपा सरकार किसान विरोधी -प्रमोद तिवारी रवि मौर्य  अयोध्या। भेलसर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अयोध्या जाते समय रानीमऊ चौराहे पर पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है। किसानों की उपज का वाजिब मूल्य भी भाजपा सरकार नही दे पा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया। प्रदेश में हत्या तथा दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही योगी राज में महिलाएं आज सुरक्षित नही है। श्री तिवारी ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिये जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करें। आज प्रदेश की जनता जाति व धर्म की राजनीति करने वालों से ऊब कर कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों देख रही आज प्रदेश की जनता जाति व धर्म की राजनीति करने वालों से ऊब कर कांग्रेस पार्टी की तरफ आशा

११५ लड़कियों को पछाड़ते हुए मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब उजाला गुप्ता के नाम...

चित्र
सुजाता मौर्य   जब आप मंज़िल को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश करते है, तो आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। इसी उदाहरण को चरितार्थ किया है लखनऊ |  की उजाला गुप्ता ने जिन्होंने देश भर की ११५ लड़कियों को पछाड़ते हुए विपिन प्रियंका प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब अपने नाम कर लिया।   विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरमैन डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था लॉकडाउन के समय ऐसी प्रतिभाओ को पहचानना जो सिर्फ एक अच्छे मंच की तलाश कर रही थी और जहा उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी.  विजेता उजाला गुप्ता जो अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश है को पूरी उम्मीद है की इस टाइटल को जीतने के बाद उनके आगे के रास्ते खुलेंगे और वो और भी अच्छा काम करेंगी। उजाला अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और मेंटर राहत शेख को देती है.

आप लोग संगठित होकर अपने उत्पीड़न के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं...मौर्य

चित्र
गिट्टी मौरग व्यापार मंडल का गठन संजय मौर्य कानपुर। कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत बंसल गुट ने गिट्टी मौरग व्यापार मंडल का गठन किया। जिसमें अन्नू पंडित अध्यक्ष रामकृपाल यादव महामंत्री अंकुर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अंकुर पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित यादव उपाध्यक्ष राज त्रिपाठी मंत्री अतुल सिंह संयुक्त मंत्री राहुल ठाकुर प्रशासनिक मंत्री शिवम त्रिवेदी संगठन मंत्री सौरभ चौहान प्रचार मंत्री सुरेंद्र दिवाकर मंत्री नियुक्त किए गए। इन समस्त व्यापारियों को माला पहनाकर तथा मनोनयन पत्र जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने देकर सम्मानित किया तथा युवा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह राजावत प्रशांत मौर्या राजू दुबे धीरज यादव सौरभ मिश्रा रवि यादव अमन द्विवेदी लाला ठाकुर लकी कुशवाहा ने व्यापारियों की नवनियुक्त कमेटी को बधाई दी उसके पश्चात नवनियुक्त कमेटी ने भी आने जाने वाले राहगीरों को एक हजार मास्क बांटे कमेटी को नियुक्त करने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष संदीप पांडेय ने नवनियुक्त कमेटी को संबोधित करते हुए कहा  कि आप सभी व्यापारियों को यह संगठन बनाकर संगठित