पुलिस सहायता केन्द्र से आमजन को मिलेगी मदद

 

कार्यालय संवाददाता 


बदायूँ। पुलिस सहायता केन्द्र की आवश्यकता वाईपास पर काफी दिनों से महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है, जिससे अब आमजन को पुलिस की मदद मिल सकेगी, साथ ही हाइवे पर भी निगरानी और जरूरत पड़ने पर नाकेबंदी भी आसान हो जाएगी बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने वाईपास चौराहा कोतवाली पर पुलिस सहायता केन्द्रों का फीता काटकर, नारियल तोड़कर लोकार्पण किया है।


" alt="" aria-hidden="true" />


उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र से आमजन को काफी मदद मिलेगी हम आगे भी कार्यों को करने में पीछे नहीं हटेंगे।


इससे आसपास के क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं की सूचना पुलिस को मिलेगी सहायता केन्द्र में आम लोगों की जरूरत के अनुसार सभी कार्य होंगे शिकायतों पर मुकदमा दर्ज होगा। जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच भी कराई जाएगी सड़क दुर्घटना की स्थिति में लोगों को मदद की जाएगी।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?