अवैध तरीके से भूमि कब्जा करने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही

शिखर कुशवाहा 


गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे राइफल क्लब सभागार मे सरकारी जमीन, चारागाह, खलिहान, तालाब, सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध तरीके से किये गये कब्जे के सम्बन्ध में विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों से उनके विभाग से संबन्धित भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा किये गये कब्जे के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र लिया गया बैठक कुछ विभागो के अधिकारियो द्वारा कब्जा न होने की जानकारी देने पर उन्हे लिखित रूप से प्रमाण पत्र देने को कहा गया।


जिलाधिकारी बैठक में स्वास्थ्य, नलकूप, पी डब्ल्यू डी, जिला पंचातय विभाग, जल निगम, मण्डी समिति, वन विभाग, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, ट्यूबवेल, नगर पालिका परिषद, रोडवेज, एन0एच0आई, रेलवे, के साथ-साथ अन्य विभागो से सम्बन्धित भूमि की उपलब्धता एंव उस पर किये गये अवैध तरीके सेकब्जे एंव निर्माण के सम्बन्ध मे जानकारी लीजमीन पर कब्जा है, कि नही उसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम समाज की खतौनी में जो नम्बर नही है उसे ग्रामवार चेक कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह ने समस्त क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को जनपद में जितने भी ठेके, मण्डी, टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड, मछली पालन, स्लाटर हाउस, मीट शाप, मछली मार्केट, आदि की सूची, अवधी, आवंटन स्थल, किन-किन विभागो द्वारा आवंटन किया गया है की सूची थानावार उपलब्ध कराने को कहा है।


बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सी आर ओ, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?