संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध तरीके से भूमि कब्जा करने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही

शिखर कुशवाहा  गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे राइफल क्लब सभागार मे सरकारी जमीन, चारागाह, खलिहान, तालाब, सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध तरीके से किये गये कब्जे के सम्बन्ध में विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों से उनके विभाग से संबन्धित भूमि पर दबंग व्यक्तियों द्वारा किये गये कब्जे के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र लिया गया बैठक कुछ विभागो के अधिकारियो द्वारा कब्जा न होने की जानकारी देने पर उन्हे लिखित रूप से प्रमाण पत्र देने को कहा गया। जिलाधिकारी बैठक में स्वास्थ्य, नलकूप, पी डब्ल्यू डी, जिला पंचातय विभाग, जल निगम, मण्डी समिति, वन विभाग, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, ट्यूबवेल, नगर पालिका परिषद, रोडवेज, एन0एच0आई, रेलवे, के साथ-साथ अन्य विभागो से सम्बन्धित भूमि की उपलब्धता एंव उस पर किये गये अवैध तरीके सेकब्जे एंव निर्माण के सम्बन्ध मे जानकारी लीजमीन पर कब्जा है, कि नही उसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम समाज की खतौनी में जो नम्बर नही है उसे ग्रामवार चेक कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह ने

मरीजों को न हो कोई दिक्कत, रखें खास ख्याल

चित्र
सुजाता मौर्या  बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उझानी स्थित कोविड-19 लेबल-1 हॉस्पीटल पहुँचकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह व अन्य चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लीउन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। मरीजों को जलपान, भोजन व दवा समय से मिलती रहेचिकित्सक नियमित रूप से मरीजों की देखभाल करते रहें। शौचालय सहित समस्त स्थानों पर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए। प्रतिदिन सुबह-शाम पूर्ण परिसर को सैनिटाइज़ किया जाए। खाना बनाने वाले कर्मी एवं भोजन तैयार करने वाले सभी व्यक्ति खाना बनाने से पहले साबुन आदि से अच्छी तरह से हाथ साफ रखें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। साथ ही प्रत्येक कर्मी मास्क व हैंड ग्लब्स अनिवार्य रूप से पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

पुलिस सहायता केन्द्र से आमजन को मिलेगी मदद

चित्र
  कार्यालय संवाददाता  बदायूँ। पुलिस सहायता केन्द्र की आवश्यकता वाईपास पर काफी दिनों से महसूस की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है, जिससे अब आमजन को पुलिस की मदद मिल सकेगी, साथ ही हाइवे पर भी निगरानी और जरूरत पड़ने पर नाकेबंदी भी आसान हो जाएगी बुधवार को जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने वाईपास चौराहा कोतवाली पर पुलिस सहायता केन्द्रों का फीता काटकर, नारियल तोड़कर लोकार्पण किया है। " alt="" aria-hidden="true" /> उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र से आमजन को काफी मदद मिलेगी हम आगे भी कार्यों को करने में पीछे नहीं हटेंगे। इससे आसपास के क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं की सूचना पुलिस को मिलेगी सहायता केन्द्र में आम लोगों की जरूरत के अनुसार सभी कार्य होंगे शिकायतों पर मुकदमा दर्ज होगा। जरूरत पड़ने पर मेडिकल जांच भी कराई जाएगी सड़क दुर्घटना की स्थिति में लोगों को मदद की जाएगी।

समय न कभी रुकता है और न थकता है..

चित्र
घंटाघर की घड़ी की सुइयां जल्द करेंगी टिक-टिक हर गुजरा पल एक इतिहास छोड़ जाता है.. अद्विता कुशवाहा  बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने उझानी के घंटाघर को भी देखकर इसे ठीक कराने व घंटाघर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं.. कभी समय के पहरेदार रहा घंटाघर भी आज खामोश हो गया है और इतिहास बनने की ओर अग्रसर हैं। ये घंटाघर कभी शहरी जिंदगी में अहम स्थान रखते थेहर घंटे के बाद इनकी आवाज लोगों को समय का भान कराते थेघंटाघर से घंटे की आवाज लोगों को सुलाती और जगाती थी तो कामकाज के दौरान समय भी बताती थी। लेकिन, अब ये अप्रसांगिक हो गए हैं। शहरों में लोगों को समय बताने के लिए ऊंचे बुजों पर विशाल घडियां लगाई गई थी। इन घंटाघरों पर लगी घड़ी दूर से ही लोगों को समय बता देती थीये इतना सटीक होती थीं कि शहर में समय का पैमाना होती थीं और लोग इससे अपनी कलाई घड़ी का समय मिलाते थे। ये घंटाघर सबसे अहम लैंडमार्क भी होते थे। मगर घंटाघर खुद में इतिहास समेटे हुए हैं। घंटाघर की घड़ी आज खामोश है.. मानों चुपचाप खड़े होकर बदलते वक्त को देख रही... ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर की घड़ी क

संतुलित मानव जीवन के लिए प्रकृति के मूल सिद्धांत का पालन जरूरी

चित्र
यह जरूरी है..! शुद्ध श्वास लेने के लिए पौधरोपण संस्कृत याद रखें..! पौधे हर मर्ज के रामबाण हैं संजय मौर्य   कानपुर। पेड़ का हर अंग करता है दंग यानी पत्तियां टहनी और शाखाएं शोर को सोखती है तेज बारिश का वेग धीमा कर मृदाक्षरण को रोकती हैं जड़े पत्तियां तने पक्षियों जानवरों और कीट पतंगों को आवास मुहैया कराते हैं और जडे मिट्टी के स्थिरीकरण द्वारा क्षरण रोकती हैं तथा पत्तियां वायु के हानिकारक तत्वों को छानने में सक्षम,वातावरण को नम रखने में सहायक और वाष्पोत्सर्जन प्रक्रिया के तहत प्राणवायु का उत्सर्जन करते हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विमला नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज कानपुर व संविधान रक्षक दल के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित वेबीनार शीर्षक "क्या शुद्ध श्वास लेने के लिए बच्चों में पौधरोपण संस्कृत अनिवार्य..?" में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा  ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पौधरोपण के लिए हमें स्थानीय जलवायु एवं निवासियों की आवश्यकता के अनुरूप पौधों का चयन करना होगा,ताकि स्थानीय निवास

मैं दिखावा कर नहीं सकता हूँ

चित्र
प्यार को क्यों बेच दूँ बलजीत सिंह बेनाम दिल है नादां अपने दिल से मैं बग़ावत क्या करूँ उनसे नफ़रत क्या करूँ उनसे मोहब्बत क्या करूँ लौट कर वापस न आया है सितमगर आज तक ये बता जाता कि माज़ी से जुड़े ख़त क्या करूँ मैं दिखावा कर नहीं सकता हूँ दुनिया की तरह मन में ही इज्ज़त नहीं तो झूठी इज्ज़त क्या करूँ प्यार को क्यों बेच दूँ फिर हुस्न के बाज़ार में लोग चाहे कुछ करें पर मैं सियासत क्या करूँ

बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान के द्वारा हर व्यक्ति को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया:-ओमपाल कश्यप

चित्र
पुनिता कुशवाहा    भारतीय संविधान की रक्षा के लिए नशा मुक्ति युवा भारत के संकल्प को पूरा करना होगा, ज्योति बाबा कानपुर । बाबासाहेब अंबेडकर ने भारतीय संविधान बनाकर सदियों से दबे पिछड़े पीड़ित मानव को स्वाभिमान व सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया,उपरोक्त बात संविधान रक्षक दल के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ भारतीय संवैधानिक मूल्यों को अपनाओ अभियान के तहत अंश पैलेस देहली सुजानपुर कानपुर में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के तहत आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी शीर्षक "भारतीय संविधान और भारतीय समाज "पर दिल्ली से पधारे दल के संस्थापक ओमपाल कश्यप ने कही ओमपाल कश्यप ने आगे कहा कि देश में खुशहाली व शांति बनाए रखने के लिए जाति धर्म व भाषा से ऊपर उठकर भारतीय संविधान को आत्मसात करते हुए सामूहिक जनहितकारी कार्य करना ही लक्ष्य बनाना होगा। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र कश्यप ने कहा कि संविधान रक्षक दल का गठन भारतीय संविधान के उत्कृष्ट पहलुओं से आमजन को परिचित कराकर उन्हें देश प्रेमी व स्वाभिमानी बनाना है। मुख्यवक्ता के रूप म

ग्राम सभा मैनपुर मैं किया गया पौध वितरण....

चित्र
राधेश्याम प्रसाद   वृक्षारोपण के लिए किया गया ग्राम वासियों को प्रोत्साहित तरकुलवा देवरिया, ब्लॉक तरकुलवा के ग्राम सभा मैनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वन विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा गांव के लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ग्राम सभा के प्रधान राम नारायन सिंह कृषि विभाग से नंदू जी के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया और उन्हें वृक्ष लगाकर समुचित देखभाल करने की भी सलाह दी गई इस मौके पर रमेश यादव, शर्मा यादव, वशिष्ठ मौर्य आदि लोगों ने भी लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए सलाह दिया वास्तव में पर्यावरण की सुरक्षा से ही जीवन की सुरक्षा हो सकती है यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो जीवन भी सुरक्षित रहेगा। पेड़ पौधे इस धरती के अनमोल रत्न है जिनकी तुलना किसी भी चीज से नहीं किया जा सकता है पर्यावरण है तो ऑक्सीजन है और ऑक्सीजन है तो जीवन है।