परिषद ने की जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग...
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर। अनामिका सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वितीय नगर के कथित भ्रष्टाचार एवं अधीनस्थ सुपरवाइजर एसोसिएशन की महिला सदस्यों के उत्पीड़न, शोषण एवं मनमाने तरीके से दबाव बनाकर शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वाली अधिकारी के कृत्यों पर लगाम लगाने हेतु सुपरवाइजर एसोसिएशन की मांग पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर द्वारा जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डा ब्रम्ह देव राम तिवारी से मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें ज्ञापन दिया।
अनामिका सिंह के विरुद्ध पूर्व से चल रही जांच के को प्रभावित करने के उद्देश्य जांच अधिकारी जफर खान डीपीओ के साथ कथित मारपीट एवं छेड़खानी का मिथ्या आरोप लगाकर अपने विरुद्ध चल रही जांच को प्रभावित किया जा रहा है तथा जांच में गवाह महिला सदस्यों को भी धमका कर अपने पक्ष में बयान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।