लाल बंगला बाजार का सुंदरीकरण



संजय मौर्य 
कानपुर। लालबंगला, हरेन्द्र नगर कानपुर के सुंदरी करण हेतु कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के द्वारा ₹2 करोड़ के बजट से बाजार के कायाकल्प के लिये लोकार्पण किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लाल बंगला से हरजेन्दर नगर तक फुटपाथों का सुंदरणीकरण किया जायेगा।



भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री राकेश तिवारी ने कहा कि लाल बंगला बाजार में सुंदरणीकरण से चार चांद लग जायेगे, व्यापारियों से यह अपील भी किया कि सड़कों पर कूड़ा न फेक करके, डस्टबीन में डालने की कोशिश करे, हम सबकों मिलकर स्वच्छता की एक मिसाल कायम करना है। हरजेन्दर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि लाल पत्थरों से सुसज्जित व बाजार की आवश्यकताओं को पूर्ण कर हमारी बाजार कानपुर की ऐसी बाज़ार होगी जो पूरे कानपुर में अलग नजर आएगी।



इस समारोह में मुख्य रूप से भारत गुजराल, सुशील गुप्ता, दिनेश मिश्रा, नन्दू शुक्ला, बलवीर सिंह, विजय तिवारी, शिव प्रताप सोनी, सनी जयसवाल, अमित साहू आदि लोग मौजूद रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?