कोविड अस्पताल में खाने की गुणवत्ता दुरुस्त रखी जाए उच्चधिकारी निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता चेक करें:-मंडलायुक्त

किशोर मोहन गुप्ता 


मंडलायुक्त और आईजी ने लैब इंचार्ज को निर्देशित किया कि रिपोर्ट मिलने के पश्चात सर्वप्रथम उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये_


कानपुर-आज की समीक्षा में कांटेक्ट-ट्रेसिंग, ट्रेकिंग में शिथिलता परिलक्षित हुई इसे दूर किया जाय कोविड धनात्मक की सही कांटेक्ट, ट्रेसिंग करना बहुत आवश्यक है यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिए मंडलायुक्त डॉ बोबडे व आईजी मोहित अग्रवाल ने लैब इंचार्ज डॉ प्रशांत को निर्देशित किया कि रिपोर्ट मिलने के पश्चात सर्वप्रथम उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाये ताकि तत्काल उनकी कांटेक्ट ट्रेकिंग शुरू की जा सके कांशीराम कोविड अस्पताल में खाने की गुणवत्ता दुरुस्त रखी जाए उच्चधिकारी औचक निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता चेक करें


समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त नें आईसीयू ऑक्सीजन पर निर्भर रोगियों का स्टेटस जाना मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लाला लाजपत राय को गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु भी आरक्षित रखा जाय अनावश्यक रूप से भीड़ ना बढाई जाये विगत 04 दिनों में प्रतिदिन एक मौत को मंडलायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि क्रिटिकल रोगियों पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है_ _जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से भी कोविद अस्पताल व कोरिनटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों से दूरभाष पर व्यवस्थायों की जानकारी ली जाएगी आज समीक्षा में पाया गया कि आज तक जनपद में कुल 543 कोविद धनात्मक पाए गए अब तक 339 लोग डिस्चार्ज हो चुके है आज तक 17 लोगो की मृत्यु हुई कुल 187 मरीज एक्टिव बचे हैं_ _बैठक में डीआईजी अनंत देव, डॉ ऋचा गिरी, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे_


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण