जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव ,एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने आज दक्षिण क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया..

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर नगर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव ,एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने आज दक्षिण क्षेत्र के कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी शिव नगर पहुचे जहां पर 44 लोग पॉजीटिव आए थे । यहां पूरे क्षेत्र में बैरीकेटिंग लगाई गई l जिलाधिकारी ने यहां के लोगो से पूछा कि राशन,सब्जी ,दूध की आपूर्ति मिल रही है जिस पर यहां के स्थानकीय लोगो द्वारा बताया गया कि उन्हें सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध हो रही है। लोगों द्वारा बताया गया कि यहां पर मजदूर लेबर लगभग 100 परिवार रहते है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल सभी लोगों को 100 पैकेट राशन दिये जाने हेतु एसीएम एसीएम प्रथम को निर्देशित किया।


तत्पश्चात जिलाधिकारी बर्रा 2 हॉटस्पॉट पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के संबंध में जानकारी की तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि होम डिलीवरी के माध्यम से उन्हें भी आपूर्ति मिल रही है। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर रेंडम सैंपल लिए जाएं और लोगों को लगातार जागरूक किया जाए कि वह घर पर रहे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उन्हें होम डिलीवरी के माध्यम से मिलेगी। जिलाधिकारी महोदय ने गोविंद नगर के तीसरे हॉटस्पॉट क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?