चेकिंग के दौरान घंटाघर के 2 होटलों में पकड़े गए 6 जोड़े..

संजय मौर्य 


कानपुर। एस एस पी के आदेश पर थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत सुतरखाना में होटलो की रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान होटल कान्हा धाम,में 4 जोड़े और होटल नारायन रिजेंसी में 2 जोड़े पकड़े गए। मौके पर इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल भारी फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।


यह कोई नई घटना नहीं है नगर के घंटाघर स्थित कई होटलों में इस तरीके का अनैतिक कार बखूबी फल फूल रहा है बावजूद इसके प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं बात समझ में नहीं आती कि बिना प्रशासन की मिलीभगत है इस तरीके के कार्य को कैसे अंजाम दिया जा सकता है जबकि संबंधित होटलों से कुछ ही दूरी पर पुलिस की पिकेट भी लगती है होटलों में लोगों की आवाजाही पर पुलिस की नजर भी रहती है इसके बावजूद भी इस तरीके का अनैतिक धंधा इन होटलों के संरक्षण की वजह से बखूबी फल फूल रहा है


और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं आज जो कार्य एसएसपी के आदेश के बाद अंजाम दिया गया अगर हरबंस मोहाल पुलिस इस तरीके का चेकिंग अभियान अनवरत जारी रखें तो होटल वालों की क्या मजाल की होटल में किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य कोअंजाम दिया जा सके इस कार्य में कहीं ना कहीं थाना हरबंस मोहाल की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण