अयोध्या लॉक डाउन के 67 वे दिन बसों का संचालन कम यात्रियों के साथ हुआ शुरू...

रवि मौर्य 


अयोध्या बस स्टेशन पर थर्मल चेकिंग के बाद यात्रियों को बसों में बैठाया गया। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 को लेकर पूरे भारत मे 25 मार्च से लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। इस के बाद से यात्रा के सारे संसाधन को रोक दिया गया था। अयोध्या बस स्टॉप से 67 वे दिन रोडवेज बसो का संचालन इलाहाबाद, गोरखपुर, लखनऊ सहित अन्य जिलों के लिए शुरू की गई।


बस स्टॉप पर यात्रियों की संख्या कम ही दिखी जिसके चलते 4-6 के सहारे बसो का संचालन किया करना पडा। बस स्टेशन पर सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है जिससे आने जाने वाले यात्री अपने हाथों को सेनेटाइजर कर सके। यात्रा के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ न के बराबर होने से सन्नाटा दिखाई दिया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण