1700 श्रमिकों को बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भेजा
मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद के ईट भट्टों पर बिहार के श्रमिकों को लगातार उनके घरों तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भेजा जा रहा है, आज चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1700 श्रमिकों को बिहार के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में भट्टों पर थपाई-पकाई का कार्य बंद होने पर जनपद के भट्टों पर कार्यरत बिहार के 1700 मजदूरों और उनके परिजनों को श्रमिकों की स्वेच्छा से स्पेशल ट्रेन से राज्य सरकार के निर्देशानुसार मैनपुरी रेलवे स्टेशन से रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन में अधिकांश श्रमिक गया, पटना के हैं।
उन्होने बताया कि ट्रेन की सफल रवानगी, विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु जिलास्तर पर राजस्व, विकास, चिकित्सा विभाग के कई अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, रवानगी से पूर्व सभी श्रमिकों, उनके परिजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। श्री सिंह ने बताया कि यात्रियों को जिला प्रशासन, ईंट भट्टा एसोसिएसन द्वारा निःशुल्क भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी, रवानगी से पूर्व सभी को भोजन के पैकेट, पीने के पानी की बोलत निःशुल्क प्रदान की गई, श्रमिकों और उनेक परिजनों को मास्क भी उपलब्ध कराये गये, रेलवे स्टेशन के बाहर टेंट लगाया गया ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो, वहां पूछताछ समेत अन्य एंट्री हेतु काउंटर लगाए गए, सभी श्रमिकों, उनके परिजनों से सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराया गया, रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों के सामान को सैनेटाइज किया गया।
जनपद के ईंट भट्टों पर लगे भट्टा श्रमिकों को उनके गृह राज्य बिहार के जनपद गया, पटना भेजने हेतु स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया, बिहार जाने के लिए श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक ईंट भट्टा एसोशिएसन द्वारा बसों के माध्यम से भेजा गया, श्रमिकों को सकुशल गाड़ी में बिठाने एवं ट्रेन रवाना करने हेतु अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया था।
श्रमिकों और उनेक परिजनों को मास्क भी उपलब्ध कराये गये, रेलवे स्टेशन के बाहर टेंट लगाया गया ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो, वहां पूछताछ समेत अन्य एंट्री हेतु काउंटर लगाए गए, सभी श्रमिकों, उनके परिजनों से सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराया गया श्रमिकों के चिकित्सीय परीक्षण, स्क्रीनिंग के कार्य हेतु टीमें लगाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रमिकों को खाने के पैकेट एवं पानी उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारी सदर, जिला पूर्ति अधिकारी को, सम्बन्धित अधिकारियों को सूचनाओं के प्रेषण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खनन निरीक्षक को श्रमिकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाये रखने हेतु महा प्रबन्धक उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्लेटफॉर्म नम्बर– 01 पर शांति व्यवस्था हेतु तहसीलदार किशनी, प्लेटफॉर्म नम्बर- 02 पर शांति व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार किशनी, रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से टिकिट काउटर हॉल में शांति व्यवस्था हेतु तहसीलदार घिरोर, स्टेशन रोड से रेलवे स्टेशन के मध्य सड़क पर शांति व्यवस्था हेतु तहसीलदार कुरावली को तैनात किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नगेन्द्र शर्मा, अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिलाधिकारी सदर रजनीकांत, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप, महा प्रबन्धक उद्योग मो. सऊद, तहसीलदार घिरोर, कुरावली, रेलवे के कई अधिकारियों के अलावा ईंट भट्टा एशोसिएसन के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।