संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वेंडर एसोसिएशन के लोगों को मास्क वितरण किया

चित्र
संजय मौर्य  कानपुर | गीता नगर क्रॉसिंग के पास गीता नगर वेंडर एसोसिएशन के संरक्षक राजेश सिंह यादव के द्वारा क्षेत्रीय जनता व वेंडर एसोसिएशन के लोगों को मास्क वितरण का कार्य किया गया मार्ग में आने जाने वाले लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की अपील के साथ मास्क पहनकर ही घर के बाहर निकलने का अनुरोध किया. गया इस अवसर पर भिंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकिशन त्रिवेदी राजा पंडित व महामंत्री रामजी पाल सहित वेंडर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी हरि प्रशाद कुशवाहा ने भी बढ़चढ़कर अपना योगदान देते हुवे वेंडर एसोसिएशन के साथियों संग कंधे से कंधा मिलाकर आने जाने वालों को मास्क वितरित किये।

गेमबियर का खुला प्रयोग बच्चों को जवान ही नहीं होने देगा -ज्योति बाबा

चित्र
पान मसाले में कैंसरकारक बांझपन लाने वाले गेमबीयर को किसकी आज्ञा से मिलाया जा रहा है...? संजय मौर्य   कानपुर l केवल कानपुर की 87 प्रतिशत आबादी तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन के चपेट में आकर स्मार्ट कैंसर सिटी बना रही है पान मसाले का सेवनकर्ता जगह जगह थूक कर करोना महामारी को विकराल बना रहा है परिणाम स्वरुप प्रतिदिन शासन व प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से यशोदा नगर बाईपास पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत नशा एवं करोना मुक्त भारत के लिए महाशपथ कार्यक्रम के आयोजन के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहां की लड़कियों और बच्चियों में कैंसरकारक पान मसाला सेवन की लत खतरनाक स्तर तक बड़ चुकी है जिसके चलते परिवार में तनाव और अलगाव बढ़ रहा है l लड़कियों में भी मुख कैंसर के रोगी बहुतायत से प्राप्त हो रहे हैं पान मसाला तंबाकू सिगरेट के सेवनकर्त