शराब बिक्री को लेकर आज प्रशासन दिखा चुस्त..

संजय मौर्य 


कानपुर | थाना काकादेव के अंतर्गत नीर छीर चौराहा पर अग्रेजी शराब की दुकान पर एक साथ कई बोतल बेचने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कौशल किशोर ने दुकानदार को डाँटते हुए कहा कि आप किसी को भी कई बोटल एक साथ नहीं देंगे, और साथ ही सोशल डिस्टेंट का ध्यान देंगे।


        खबर का हुआ असर


पहले दिन लाक डाउन का उल्लघंन करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने शराब खरीदने आये लोगों से भी कहा कि आप लोग एक एक करके गोले के अंदर से माल लेंगे। और एक साथ काफ़ी मात्रा मे शराब लेकर जाने पर रास्ते मे आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण