नोडल अधिकारी कोविड-19 और जिलाधिकारी ने बाजारों और क्वारन्टीन सेंटरों का किया निरीक्षण..

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर-नोडल अधिकारी गोविंद राजू ने आज लॉकडाउन 4 में शहर में खुली बाजारों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान रैना मार्केट, मालरोड, बिरहाना रोड, बड़ा चौराहा, चुन्नीगंज, रावतपुर, पनकी आदि बाजारों के तथा केडीए ड्रीम में क्वारन्टीन सेंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गोविंदराजू ने दुकानदारों से बात की और उन्हें पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिग तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिये_ _तत्पश्चात उन्होंने केडीए ड्रीम्स का निरीक्षण करते हुए


सफाई व्यवस्था को औऱ बेहतर बनाएं जाने के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिये ताकि और सफाई बनी रहे उन्होंने क्वारन्टीन कर रहे लोगों से खाने तथा पेयजल व्यवस्था के विषय मे जानकारी की तो उनके द्वारा बताया गया कि खाना बहुत ही अच्छा तथा समय पर मिलता है उन्होंने यहां रुके अलग अलग लोगो से उनके फ्लैस में जाकर अन्य व्यवस्थाओ के विषय मे जानकारी की तो सभी के द्वारा बताया गया कि आवश्यकता की सभी वस्तुवे उन्हें उपलब्ध हो रही है_ _निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी, डीआईजी, एसएसपी अनन्त देव तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारी उपस्थित रहे।_


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण