मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन लोन मेला रोजगार संगम का किया गया आयोजन..
संजय मौर्य
वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा ओ०डी०ओ०पी० टूलकिट तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं का ऑनलाइन पोर्टल लांच_
कानपुर-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ऑनलाइन लोन मेला रोजगार संगम का आयोजन किया गया मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा ओडीओपी टूलकिट तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं का ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक ए०के० वर्मा द्वारा एनआईसी में रोजगार मेलें में विभिन्न लाभार्थियों को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा एनआईसी collectorate में पीएमइजीपी योजना में प्रतिभा मिश्रा को 15 रुपए लाख एवं सारिका गुप्ता को 10 लाख रुपए एम०वाई०यस०वाई० योजना में नीलम यादव को 20 लाख वरुण यादव को 25 लाख एवं मुख्यमंत्री ग्राम रोजगार योजना में शादाब अहमद को ₹5 लाख की धनराशि के लोन का अग्रणी जिला प्रबंधक के माध्यम से चेक और प्रमाण पत्र वितरित वितरित किया गया इसके साथ लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 1257 लघु एवं मध्यम उद्यमियों को मुद्रा योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं में 103 करोड़ रुपए की धनराशि का लोन वितरण किए गए हैं ऑनलाइन रोजगार संगम मेले में उपायुक्त उद्योग राजेश यादव, आलोक अग्रवाल आईआईए, हरेंद्र मुरजानी सहित अन्य उद्यमी उपस्थित रहें_।