कोविड-19 लाला लाजपत राय की तीसरी जांच लैब को भी शीघ्र शुरू किया जाये:-मंडलायुक्त

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर-किसी भी ध भनात्मक रोगी के मिलने में उसका पिछले लिंक जहां से उसके धनात्मक होने की संभावना हो अवश्य पता किया जाये यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे द्वारा आज समीक्षा बैठक में दिए गए उन्होंने आगे निर्देशित किया कि किसी भी धनात्मक रोगी के 02 कांटेक्ट न० लिए जाय पहला न० परिवारजनों का दूसरा न० किसी रिश्तेदार का हो उप प्रधानाचार्य डॉ ऋचा ने बताया कि लाला लाजपत राय के आईसीयू में 04 कोविड मरीज भर्ती है डॉ बोबडे ने बिल्हौर दुर्घटना व लाला लाजपत राय के आईसीयू में भर्ती प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य का अपडेट लिया जनपद बस्ती निवासी जिसका हैलट में इलाज चल रहा था उनके बारे में ज्ञात हुआ कि उनके महाराष्ट्र से आने की संभावना बताई गई_ _मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र के बाहरी इलाके (बफर क्षेत्र) की सभी मेडिकल शॉप व क्लीनिक में जो भी सर्दी, जुकाम, बुखार के रोगियों की ट्रेसिंग कर गहनता से सैंपलिंग की जाये लाला लाजपत राय की तीसरी जांच लैब को भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश मंडलायुक्त द्वारा दिये गए


समीक्षा में पाया गया कि आज 02 नए रोगी पाए गए आज तक कुल 325धनात्मक रोगी पाए गए 288 ठीक हुए एक्टिव केस 28 हैंकोविद से कुल मौत 09 हुई समीक्षा में यह भी पाया गया कि आज 372 सैम्पल सीएमओ द्वारा लिए गए जिसमे 159 सैम्पल प्रवासी श्रमिको के हैं लॉजिस्टिक (कोविड-19 इलाज की सामग्री) की समीक्षा में बताया गया कि एक सप्ताह का अग्रिम है जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ जल व खाने आदि की व्यवस्था की गई है_ _बैठक में IG मोहित अग्रवाल DIG अनंत देव, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।_


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?