कोंरोना मरीजों को सही करने के लिए डॉक्टरों ने नई तकनीक निकाली...

किशोर मोहन गुप्ता


कानपुर | हैलट अस्पताल में अब कोंरोना मरीजों को सही करने के लिए यहां के डॉक्टरों ने नई तकनीक निकाली है । यहां पर दवा के साथ-साथ डॉक्टर्स डांस करके मरीजों को मोटिवेट कर रहे हैं और मरीजों को स्वस्थ करने में जुटे हुए हैं डॉक्टरों का प्रयास है कि मरीज के नेगेटिव सोच खत्म और व सकारात्मक सोचें और जल्दी से स्वस्थ होकर अपने घर जाएं ।


हैलट अस्पताल के डॉक्टरों का यह जज्बात तब देखने को मिल रहा है जब यहां के जूनियर डॉक्टर खुद कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और सौ से अधिक डॉक्टर्स क्वार्टइन किए गए हैं उसके बाद भी यह अपने जज्बे के साथ मरीजों के इलाज करने में जुटे हुए।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?