कानपुर लाकडाउन में अपराधियों ने हत्या कर वारदात को दिया अंजाम:-पुलिस को दी चुनौती

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर पनकी इलाके में लाकडाउन की आड़ में सरेआम सीआईएसएफ जवान की हत्या कर दी और शव को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गएइस घटना से पुलिस की सक्रियता की पोल खोल कर रख दी है जबकि पुलिस कोरोना संकट में लाकडाउन में चप्पे -चप्पे पर निगरानी करने का दावा करती है



यहाँ तक कि नगर की हर गतिविधियों की नजर के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद लीजा रही है लेकिन अप्राधियों ने पुलिस की चौकसी की धज्जियां उड़ाते हुए 40 वर्षीय सी आए एस एफ जवान की हत्या कर पुलिस के होश उड़ा दिए है पनकी इलाके में मिर्जापुर क्षेत्र में मौजूदा नहर के किनारे काली स्कार्पियों में सवार हत्यारो ने ईंटो से कुचलकर शव को फेंक कर फरार हो गए ।घटना की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और तफ्तीश में जुट गए है वही पूरे कानपुर पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया कि काली स्कार्पियो गाड़ी पर सघन चेकिंग अभियान चलाए वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पुलिस की माने तो हर बिन्दुओ की जांच की जा रही है पुलिस जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा ले गी । आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई चौबेपुर पुलिस और शिवराजपुर पुलिस ने घटना में उपयोग में लाई गई काले रंग स्कार्पियो को बरामद कर लिया है और साथ ही दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है सूत्रों के मुताबिक डी आई जी अनंतदेव तिवारी पनकी घटनास्थल जाएंगे उसके बाद ही जिलाधिकारी के साथ बैठक करके मीडिया से रूबरू होंगे |


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण