जिलाधिकारी से सरकारी कार्यालयों में सैनिटाइज कराने की मांग:-राजा भरत अवस्थी

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कराने की माँग की। श्री अवस्थी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से कानपुर जूझ रहा है, ऐसे में सरकारी कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी होने पर कर्मचारियों में भय व्याप्त है। काफी दिनो से सरकारी कार्यालयों के बंद रहने के कारण साफ-सफाई व धुलाई न होने से संक्रमण फैल सकता है।


कार्यालयों की साफ-सफाई व सैनटाइजेशन के बाद ही राजकीय कार्य सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग व प्रत्येक कर्मचारी के सैनिटाइज करने की दशा में कोबिड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रहकर ही कार्य सम्पादित कराने हेतु सभी कार्यालयाध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देशित करने की माँग परिषद ने की। सभी कार्यालयों के पदाधिकारियों जिसमें ए एन द्विवेदी, मनोज झा, अनिल अग्रवाल, अजय द्विवेदी, भानु प्रताप, कौशल भारद्वाज, जसकरन शाक्य, आर के पालीवाल ,अजीत निगम, संतोष तिवारी, बचाऊ सिंह, सुरेश चंद्र यादव, आलोक यादव, अवधेश कटियार, प्रत्यूष द्विवेदी , अविनाश कुमार, संतोश अवस्थी, राम स्वरुप, आनंद बाजपेयी, मंजूरानी कुशवाहा, सुनीता वैश्य,हरीश श्रीवास्तव, उमेश तिवारी, राकेश सोनकर, अनिल प्रताप सिंह, अविनाश कुमार, अटल बिहारी, जय प्रकाश शुक्ला, सत्यवीर दीक्षित, प्रमोद पटेल,विकास अस्थाना, प्रत्यूष द्विवेदी, पी के सिंह, सुखेन्द्र यादव, परवेज आलम, संध्याकांत सक्सेना, कमलेश यादव, धर्मेन्द्र अवस्थी, अविनाश दीक्षित, अजय सिंह, राकेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह,अरूण मिश्रा मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?