गोविन्द नगर विधानसभा को, करेंगें कुपोषित मुक्त:-विधायक

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी यह संकल्प लिया है कि वे अपने विधानसभा को कुपोषित मुक्त करेंगे इसके लिए उन्होंने योजना भी बना लिए इसी योजना के तहत आज बाल पुष्टाहार विभाग के सहयोग से,बच्चों और महिलाओ को ,जिले की पी सी एस अधिकारी अनामिका सिंह के साथ मिलकर पोषण सामग्री का वितरण किया। इस कार्य की शुरुआत गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जयप्रकाश नगर बस्ती के साथ,पूरे विधानसभा के,कुल 75 केन्द्रो पर एक साथ,सम्पन्न कराया।


संज्ञान-कोरोना,बच्चों(विशेष रूप से कुपोषित)एवं बुजुर्गो को,आसानी से, चपेटे में ले लेता है।उनका मानना है के पोषक सामग्री ना मिलने की वजह से बुजुर्गों और बच्चों को यह बीमारी अपने गिरफ्त में बहुत जल्द ले लेती क्योंकि उनमें इस बीमारी से लड़ने की क्षमता कम होती है इसी वजह से उन्होंने यह संकल्प लिया है कि पूरी विधानसभा में बी पोषक सामग्री का वितरण कर इस महामारी से लड़ने का बीड़ा उठाएंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?