चौकी के सामने दबंग भाजपा नेता का कहर टूटा सब्जी विक्रेता पर___

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर | शास्त्री नगर योगी सरकार की छवि को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं छुट भैया नेता योगी सरकार की छवि अब छुटभैया भाजपा नेता बिगाड़ने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण थाना काकादेव के अंतर्गत आने वाले शास्त्री नगर चौकी के ठीक सामने चंद् फासले पर स्थित भाजपा नेता की प्रेम होजरी लाॅकडाउन की पाबंदी के बाद भी सातों दिन खुलने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। जिसकी खबर सोशल मीडिया में पूर्व में ही वायरल हो चुकी है। इसी मुखबरी के शक पर कल दबंग भाजपा नेता ने परिवार के साथ मिलकर फुटपाथ के सब्जी विक्रेता को सिर्फ बुरी तरह पीटा ही नहीं बल्कि आसपास के दुकानदारों में दहशत भी मचाई पिटे दुकानदार का आरोप है कि मार्केट में उसकी बिक्री का पैसा भी यह लोग उठा ले गए। बरहाल इस घटनाक्रम से भाजपा के स्थानीय मंडल के नेता अपने नेता से रुष्ट हैं। उन्होंने इस मामले को ऊपर तक उठाने का मन बनाया है। घटनाक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम अचानक शास्त्री नगर चौकी के मैदान में कुछ लोगों ने सब्जी विक्रेता जो अपना नाम रवि शंकर गुप्ता निवासी रावतपुर गांव बता रहा था उसको चार पांच लोगों ने बुरी तरह से लात घुसो से पीटना शुरू कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसे पीटने वाले प्रेम होजरी के मालिक महेंद्र तिवारी, विजय तिवारी, प्रतीक तिवारी ,रितिक तिवारी थे। महेंद्र तिवारी जो स्थानीय भाजपा नेता है। उनका इस बाजार में वर्चस्व है लिहाजा उनके मामले में बीच बचाव करने सामने की चौकी की पुलिस भी नहीं आती है। फिर भी लोगों ने बीच बचाव कर पीड़ित को चौकी फिर काकादेव थाने भेजा । पीड़ित रवि शंकर गुप्ता का आरोप था होजरी की दुकानें मंगलवार व बृहस्पतिवार व शनिवार को खोलने का प्रावधान है। किंतु उक्त भाजपा नेता दुकान में पीले रंग का तिरपाल डालकर सातों दिन दुकान खोलता है। जिसका उससे क्या मतलब है किंतु उसे शक था कि सोशल मीडिया में बंदी के दिन उसकी खुली दुकान के अंदर सोशल डिस्ट्रेसिंग की उड़ती हुई धज्जियो का वीडियो उसके इशारे पर ही बनाया गया था। जिसका उन्हें शक था। क्योंकि चार-पांच दिन पहले उक्त भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ उसे पीटा था। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसकी मारपीट के दौरान बिक्री के पैसे भी उठा लिए गए हैं।हालांकि पुलिस ने भले ही इस मामले में कार्यवाही ना की हो किंतु इस मंडल के भाजपा नेता सब्जी दुकानदार के पक्ष में दिख रहे हैं वह अपने नेता की गुंडई जिले स्तर पर उठाने का मन बना चुके हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?