अंगूठा नहीं मैच किया तो भी मिलेगा राशन:-विनय कुमार सिह,जिला पूर्ति अधिकारी

वशिष्ट मौर्य 


देवरिया:* लॉकडाउन में राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शासन ने बदलाव किया है। अंगूठा या आंख से पहचान न होने या बायोमैट्रिक फेल होने की स्थिति में आधार नंबर के साथ अब मोबाइल नंबर भी ई-पाश मशीन में दर्ज करना होगा। तभी पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों में राशन का वितरण होगा। 11 मई से यह व्यवस्था लागू होगी। गलत मोबाइल नंबर या किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्रयोग करने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


जिले में ई-पाश से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। जिन कार्डधारकों का अंगूठा निशान ई-पाश मशीन से मैच नहीं हुआ है। उस कार्डधारक के मुखिया या कार्ड में दर्ज किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से ई-पाश मशीन में दर्ज करना होगा। यदि ई-पाश में वैध मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया जाता है तो वितरण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी। गलत मोबाइल नंबर या फिर किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर प्रयोग करने पर मैसेज भेज कर या कॉल करवा कर उसकी सत्यता प्रमाणित की जाएगी। भविष्य में इन मोबाइल नंबरों पर ओटीपी जनरेट करा कर प्राक्सी वितरण की अनुमति दी जाएगी। यदि गलत नंबर दर्ज हुआ तो ओटीपी सही व्यक्ति को नहीं मिल पाएगा।
----------


जिन लोगों का अंगूठा मैच नहीं करता था या आंख से पहचान नहीं हो पाती थी उन्हें राशन मिलने में दिक्कत होती थी ऐसे लोगों के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। नई व्यवस्था के अनुसार 11 मई से वितरण होगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

..आपने मुन्ना को देखा है?

यूपी सरकार में दवा व्यवसाई भी सुरक्षित नहीं?

हलिया व लालगंज में गरीब, असहाय जरूरतमन्दों को किया गया निशुल्क कम्बल का वितरण